भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा का पांच दिवसीय सत्र आज से शुरू हो रहा है। सत्र के इन 5 दिनों के दौरान तिथि वार कौन से विभागों के सवाल किस दिन उठेंगे, की जानकारी निम्नानुसार है:
पहले दिन 20/12/21 को —किसान, कृषि, खेल, तकनीकी शिक्षा, उद्योग, पंचायत, स्कूल शिक्षा, उद्यानिकी, खाध के स्वालों पर जवाब दिए जाएंगे।
दूसरे दिन 21/12/21 को —GAD, वाणिज्यिक कर, वित्त, जनसंपर्क, नर्मदा घाटी, विमानन, महिला बाल विकास, लोक स्वास्थ्य, योजना सांख्यिकी, लोक स्वास्थ्य व अन्य।
तीसरे दिन 22/12 को—वन, परिवहन, राजस्व, जल संसाधन व अन्य
चौथे दिन 23/12 को — लोक निर्माण, ऊर्जा, विधि सहित।
पांचवे दिन 24/12 को —गृह, जेल, विधि, चिकित्सा शिक्षा, सहकारिता, घुम्मकड़ सहित