मध्यप्रदेश बने नंबर वन…

430

मध्यप्रदेश बने नंबर वन…

कौशल किशोर चतुर्वेदी

मध्यप्रदेश 23 और 24 फरवरी 2025 के दो दिन मोदीमय रहने वाला है। मध्यप्रदेश आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को मध्यप्रदेश में बागेश्वर धाम पहुंचकर कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर की आधारशिला रखेंगे। तो इसी दिन शाम को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचकर सांसदों-विधायकों की बैठक में मध्यप्रदेश को नंबर वन बनाने जैसे विषय पर राय भी देंगे और मशविरा भी करेंगे। और राजभवन में रात्रि विश्राम कर 24 फरवरी की सुबह ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का शुभारंभ करेंगे। यानि कि मोदी के यह दो दिन मध्यप्रदेश के विकास को समर्पित रहेंगे। इससे चुनावी दौर की वह बात ‘मध्यप्रदेश के मन में मोदी और मोदी के मन में मध्यप्रदेश’ चरितार्थ हो जाएगी। विधानसभा चुनाव के उस परिदृश्य में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने ही यह नारा हर मंच पर जोर-शोर से उठाया था। और मोदी के मध्यप्रदेश में पहले दिन की शाम कुशाभाऊ ठाकरे कंवेंशन सेंटर के मंच पर एक बार फिर विष्णु के मुख से यह बात सुनी जा सकती है। पर अब महत्वपूर्ण बात यह है कि मोदी मध्यप्रदेश को अपने दो महत्वपूर्ण दिन देने वाले हैं। और यह दो दिन मोदी की उपस्थिति में औद्योगिक विकास के साक्षी बनेंगे। यह दो दिन मोहन के औद्योगिक विकास के विजन को कसौटी पर परखेंगे। और यह दो दिन मध्यप्रदेश को नंबर वन बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम रखेंगे। वैसे तो मध्यप्रदेश के जन-जन की यही आकांक्षा है कि मध्यप्रदेश नंबर वन बने। नंबर वन बनने की उम्मीद शिवराज के समय अधूरी रही, तो कमलनाथ के समय की ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट तो अधूरे ख्वाब की तरह आंखों से ओझल हो गई थी। पर अब मोहन का मध्यप्रदेश को नंबर वन बनाने का इंडस्ट्रियल विजन सच साबित हो यह प्रदेश का जन-जन चाहता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा है कि अगले दो दिन मध्य प्रदेश के विकास को समर्पित रहेंगे। इसी कड़ी में कल (यानि 23 फरवरी 2025) दोपहर 2 बजे छतरपुर में बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखूंगा। वहीं 24 फरवरी को भोपाल में सुबह करीब 10 बजे ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का भी शुभारंभ करूंगा। यानि मोदी के यह दो दिन मध्यप्रदेश के इतिहास में खास बनने वाले हैं।

तो मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि जीआईएस मध्यप्रदेश को देश में नंबर-1 बनाने की दिशा में एक अभिनव प्रयास है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट मध्यप्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी ,भोपाल में ऐसे और भी आयोजन करायेंगे। रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्यप्रदेश आयेंगे। उनका आगमन प्रदेशवासियों के लिए एक गौरवशाली क्षण है। सालों के बाद ऐसा अवसर आया है कि प्रधानमंत्री भोपाल में ही रात्रि विश्राम करेंगे। जीआईएस की तैयारियों के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट मध्यप्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। इसमें देश-विदेश के शीर्ष उद्योगपति एवं निवेशक शामिल होंगे, जिनका आत्मीय आतिथ्य-सत्कार किया जाएगा। हम न केवल उन्हें निवेश के सभी अवसर प्रदान करेंगे, बल्कि उनका विश्वास भी जीतने का प्रयास करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भरोसा जताया कि भोपाल में हो रही जीआईएस एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगी। मध्यप्रदेश में इस प्रकार के बड़े आयोजनों के लिए आगे भी प्रयास किये जाएंगे। मध्यप्रदेश देश में नंबर-1 बने इस दिशा में एक अभिनव प्रयास भोपाल में हो रहा है। सरकार ने संभाग स्तर पर सफलतापूर्वक रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित कर प्रदेशभर में औद्योगिकीकरण एवं अधिकाधिक निवेश लाने की शुरुआत की है। अब हमारी सरकार रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को जिला स्तर तक लेकर जायेगी, जिससे हर जिले, हर ब्लॉक के औद्योगिक विकास को भी और अधिक गति मिलेगी।

तो मोहन का विजन यही है कि उद्योग ह्रदय प्रदेश में ह्रदय की तरह धड़कते हुए पूरी तरह से समृद्धि का नया इतिहास रचेंगे। और तब सही मायने में मोदी के मन का मध्यप्रदेश बनेगा। जिस तरह मुख्यमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने गुजरात में उद्योगों का जाल बिछाकर इतिहास रचा था, उसी तरह मध्यप्रदेश मोहन के विजन से औद्योगिक विकास का नया इतिहास बनाएगा। क्योंकि मोहन के साथ मोदी यानि डबल इंजन काम कर रहा है। तो ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025, मोदी के मध्यप्रदेश को समर्पित दो दिन में मोहन के विजन को लक्ष्य तक पहुंचाए और जन-जन के मन में बसी आकांक्षा ‘नंबर वन मध्यप्रदेश’ को पूरा करे…यही उम्मीद है।