देश में टमाटर उत्पादन में नंबर-1 हुआ मध्यप्रदेश- CM डॉ यादव 

217

देश में टमाटर उत्पादन में नंबर-1 हुआ मध्यप्रदेश- CM डॉ यादव 

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दावा किया है कि देश में टमाटर उत्पादन के क्षेत्र में मध्यप्रदेश ने फिर शीर्ष स्थान हासिल किया है। राज्य में पिछले कुछ वर्षों में टमाटर उत्पादन क्षेत्रफल में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। वर्ष 2021-22 में जहां राज्य में 1 लाख 10 हजार 964 हेक्टेयर में टमाटर की खेती की जा रही थी, वहीं वर्ष 2024-25 में यह क्षेत्रफल बढ़कर 1 लाख 27 लाख 740 हेक्टेयर तक पहुंच गया है।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर बताया कि टमाटर उत्पादन में यह बढ़ोतरी किसानों को दी जा रही प्रोत्साहन योजनाओं और तकनीकी सहायता का परिणाम है। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन (पीएमएफएमई) योजना के अंतर्गत टमाटर प्रसंस्करण से जुड़े लघु उद्यमों को वित्तीय मदद दी जा रही है। इस योजना के तहत टमाटर प्रसंस्करण से जुड़े उद्यमियों को पूंजीगत अनुदान और प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं, टमाटर बीज पर किसानों को 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है, जिससे उत्पादन लागत में कमी आई है और अधिक किसान इस फसल की ओर आकर्षित हुए हैं।