
Madhya Pradesh Foundation Day: जिला स्तरीय कार्यक्रम में कौन होंगे अतिथि?
भोपाल: राज्य शासन ने 1 नवंबर 2025 मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने वाले मुख्य अतिथि गणों के नामांकन के संबंध में समस्त कमिश्नर और कलेक्टर को संबोधित कर एक परिपत्र जारी किया है।
इस संबंध में राज्य शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी परिपत्र अनुसार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भोपाल में, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर में,उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला रीवा में,हेमंत खंडेलवाल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बैतूल में, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर में, मंत्री तुलसी सिलावट देवास में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस समारोह में भाग लेने हेतु मुख्य अतिथि रहेंगे। अन्य जिलों में भी मंत्री गणों और सांसद, विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष को मुख्य अतिथि के रूप में राज्य शासन ने नामांकित किया है।
*देखिए राज्य शासन सामान्य प्रशासन विभाग का परिपत्र*







