मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री ममतानी बने – अधिसूचना जारी 

1027

 मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री ममतानी बने – अधिसूचना जारी 

मंदसौर से वरिष्ठ पत्रकार डॉ . घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

भोपाल / मंदसौर , – मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष पद दायित्व अब वर्तमान आयोग सदस्य न्यायमूर्ति श्री मनोहर ममतानी को सौंपा गया है । इस आशय की अधिसूचना शुक्रवार 25 नवम्बर को जारी हुई है ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सामान्य प्रशासन विभाग के (मानव अधिकार प्रकोष्ठ )उप सचिव मनोज मालवीय के हस्ताक्षर से जारी अधिसूचना में राज्यपाल की अनुशंसा से आयोग के वर्तमान माननीय सदस्य न्यायमूर्ति श्री मनोहर ममतानी को आगामी आदेश तक अध्यक्ष दायित्व दिया गया है ।

 

ज्ञातव्य है कि कुछ समय पूर्व ही आयोग अध्यक्ष पद से न्यायमूर्ति श्री नरेंद्रकुमार जैन का कार्यकाल समाप्त हुआ था और आयोग का कामकाज श्री ममतानी एवं माननीय सदस्य संभाल रहे थे ।

उल्लेखनीय है कि न्यायिक क्षेत्र में अपनी विशिष्ट और सुदीर्घ पहचान के लिए जाने जाते श्री ममतानी जनवरी 1966 से न्यायिक सेवा में प्रथम बार सिविल जज नियुक्त हुए थे ।

राजस्थान के जयपुर में शिक्षा प्राप्त कर कुछ अवधि वकालत भी की ।

1957 में जन्मे श्री ममतानी विज्ञान स्नातक हैं और विधि स्नातक होकर , श्रम कानूनों एवं श्रमिक कल्याण के डिप्लोमा धारी हैं ।

प्रदेश के इंदौर , भोपाल , देवास , शाजापुर और मुरैना आदि स्थानों पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की सेवाएं प्रदान की ।

2008 से 2013 तक आप मध्यप्रदेश स्टेट ज्यूडिशियल एकेडमी , जबलपुर के डायरेक्टर रहे । 2014 में आपको मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर का प्रिंसिपल रजिस्ट्रार बनाया गया ।

इसके अलावा न्यायिक अधिकारियों की प्रकाशित द्विमासिक पत्रिका के संपादन का दायित्व भी श्री ममतानी ने संभाला है ।

वर्तमान में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग का पूर्ण दायित्व श्री ममतानी को मिला है , इसके पूर्व भी आप आयोग में कार्यवाहक अध्यक्ष दायित्व निर्वहन कर चुके हैं ।