
MP पुलिस ने छत्तीसगढ़ के जंगल से बरामद किए 11 लाख रुपये
कवर्धा। मध्यप्रदेश की बालाघाट पुलिस ने छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव रेंज के कवर्धा से सटे एक जंगल से लाखों रुपए बरामद किया है। बालाघाट पुलिस ने रेंगाखार से सटे सिरका के जंगल से नक्सलियों द्वारा छुपाए गई रकम को जब्त किया है। बताया जा रहा है कि आत्मसमर्पित नक्सलियों की निशानदेही पर पुलिस को यह सफलता मिली है। वहीं केंद्रीय एजेंसियां भी आत्मसमर्पित नक्सलियों से पूछताछ कर अहम जानकारी हासिल कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक बालाघाट पुलिस ने रेंगाखार की सीमा पर स्थित सिरका के जंगल से 11 लाख रुपए जब्त किया है। नक्सलियों ने उक्त रकम को जमीन में डंप कर रखा था। इसके अलावा पूछताछ में नक्सलियों की ओर से कुछऔर हथियार छुपाने संबंधी जानकारी भी दी गई है। आत्मसर्पण करने के पश्चात नक्सलियों से लगातार केंद्रीय एजेंसियां भी सवाल-जवाब कर रही है। इसके अलावा छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की राज्य की खुफिया एजेंसी भी एक-दूसरे के यहां पहुंचकर गोपनीय जानकारी हासिल कर रही है।
बताया जा रहा है कि आत्मसर्पित नक्सलियों की ओर से पुलिस को सहयोग एक सीमित दायरे में मिल रहा है। यानी पुलिस को और भी ज्यादा जानकारी मिलने की उम्मीद है। इससे परे केंद्र की आईबी, एनआईए व राज्य की खुफिया एजेंसियां तीनों राज्यों के आत्मसर्पित नक्सलियों से बारी-बारी पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि पुलिस को नक्सल मोर्चे पर कई बड़ी जानकारियां जल्द ही हाथ लगेगी।





