वरिष्ठ IAS की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से मध्य प्रदेश वापसी, केंद्र सरकार ने जारी किया आदेश

1545
महिला IAS पर संगीन आरोप, जवान को बेरहमी से पीटा

दिल्ली ब्यूरो

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश सरकार के आग्रह पर केंद्र सरकार ने के सी गुप्ता को उनके गृह काडर वापस भेजने का फैसला किया है। उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति (डेपुटेशन) की निर्धारित अवधि के पहले ही वापस भेजा रहा है। गुप्ता केन्द्र में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में एडीशनल सेक्रेट्री हैं। वे 1992 बैच के IAS अधिकारी है। DOPT के आदेश के अनुसार समय पूर्व वापस भेजे जाने के कारण उनकी बची अवधि (कूलिंग आफ) भी लागू रहेगी।