मध्यप्रदेश ने फर्जी मोबाईल नंबरों की जांच शुरू, 50 एजेंटों और दुकानों संचालकों को नोटिस जारी

MP में फर्जी तरीकों से जारी हुए 3 लाख से अधिक मोबाईल नंबर

608

मध्यप्रदेश ने फर्जी मोबाईल नंबरों की जांच शुरू, 50 एजेंटों और दुकानों संचालकों को नोटिस जारी

भोपाल : मध्य प्रदेश में तीन लाख से अधिक मोबाइल नंबर फर्जी तरीके से जारी हुए हैं। एक ही व्यक्ति का नाम, पता और फोटो इस्तेमाल कर दो हजार से ज्यादा सिम कार्ड जारी करने वाले करीब 50 दुकानों के संचालकों और एजेंटों को राज्य सायबर पुलिस ने नोटिस कर पूछताछ के लिए तलब किया है। इस तरह से प्रदेश में लाखों सिम कार्ड फर्जी तरीके से बेच दिए गए।

इस मामले में जब यह जानकारी राज्य सायबर पुलिस के एडीजी योगेश देशमुख को मिली तो उन्होंने जांच शुरू की। जिसमें पता चला कि यह जाल पूरे मध्य प्रदेश में बड़े पैमाने पर फैला हुआ है। जिसमें कुछ चुनिंदा व्यक्तियों के नाम पर हजारों सिम कार्ड जारी कर दिए गए।

सायबर पुलिस को जांच में यह पता चला है कि यह पूरा काम संगठित तरीके से किया गया है। इसके चलते यह आशंका बढ़ गई कि इन सिम का उपयोग सायबर या अन्य अपराध करने में उपयोग हो सकता है। अब सायबर पुलिस इसकी तह तक पहुंचने के जांच को आगे बढ़ा रही है। इसमें अब 50 ऐसे दुकान संचालकों और एजेंटों को समन भेजे गए हैं, जिन्होंने ये सिम बेची है या जारी की है।