खेलो इंडिया यूथ गेम्स के अन्तर्गत मलखंब में मध्यप्रदेश की टीम ने जीते 5 गोल्ड और 4 सिल्वर मेडल

पुरस्कार वितरण समारोह के साथ खेलो इंडिया यूथ गेम्स का हुआ समापन

594

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के अन्तर्गत मलखंब में मध्यप्रदेश की टीम ने जीते 5 गोल्ड और 4 सिल्वर मेडल

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन । शुक्रवार को खेलो इंडिया यूथ गेम्स के अन्तर्गत मलखंब खेल में मध्य प्रदेश टीम को पांच गोल्ड और चार सिल्वर मेडल प्राप्त हुए। पुरस्कार वितरण समारोह के साथ ही खेलो इंडिया यूथ गेम्स का समापन हुआ। पुरस्कार वितरण समारोह में उज्जैन उत्तर के विधायक पारस जैन और महापौर मुकेश टटवाल द्वारा खिलाड़ियों को ट्राफी और मेडल वितरित किये गये। मलखंब टीम रेंकिंग बालक में प्रथम पुरस्कार मध्य प्रदेश, द्वितीय महाराष्ट्र और तृतीय पुरस्कार छत्तीसगढ़ को प्रदान किया गया।

WhatsApp Image 2023 02 10 at 6.38.21 PM

मलखंब टीम रेंकिंग बालिका में प्रथम पुरस्कार महाराष्ट्र, द्वितीय मध्यप्रदेश और तृतीय पुरस्कार छत्तीसगढ़ को प्राप्त हुआ। मलखंब टीम रेंकिंग बालक-बालिका संयुक्त में प्रथम पुरस्कार मध्यप्रदेश, द्वितीय महाराष्ट्र और तृतीय पुरस्कार छत्तीसगढ़ को प्राप्त हुआ। बालक मलखंब पोल स्पर्धा में छत्तीसगढ़ के राकेश कुमार वरदा को गोल्ड मेडल, मध्यप्रदेश के यतीन कोरी को सिल्वर और छत्तीसगढ़ के मोनू नेताम को ब्रांज मेडल प्राप्त हुआ। बालिका मलखंब पोल स्पर्धा में महाराष्ट्र की तनश्री सुरेश जाधव को गोल्ड मेडल, मध्यप्रदेश की सिद्धि गुप्ता को सिल्वर और तमिलनाड़ु की पवित्रा तथा महाराष्ट्र की समीक्षा विजय सुरडकर को ब्रांज मेडल प्राप्त हुआ।

WhatsApp Image 2023 02 10 at 6.39.02 PM 1

मलखंब बालक इंडिविजुअल ऑलराउण्ड फायनल में गोल्ड मेडल मध्य प्रदेश के प्रणव कोरी, सिल्वर मेडल महाराष्ट्र के शारदुल वैशाली ऋषिकेश और ब्रांज मेडल छत्तीसगढ़ के राकेश कुमार वरदा को प्राप्त हुआ। मलखंब बालिका इंडिविजुअल ऑलराउण्ड फायनल स्पर्धा में महाराष्ट्र की समीक्षा विजय सुरडकर को गोल्ड मेडल, मध्यप्रदेश की सिद्धि गुप्ता को सिल्वर और महाराष्ट्र की तनश्री सुरेश जाधव को ब्रांज मेडल प्राप्त हुआ।

WhatsApp Image 2023 02 10 at 6.39.02 PM

बालिका मलखंब रोप फायनल स्पर्धा में मध्य प्रदेश की सिद्धि गुप्ता को गोल्ड मेडल, मध्य प्रदेश की पायल मंदावलिया को सिल्वर और महाराष्ट्र की समीक्षा विजय सुरडकर को ब्रांज मेडल प्राप्त हुआ। बालक मलखंब रोप फायनल स्पर्धा में मध्य प्रदेश के देवेंद्र पाटीदार को गोल्ड मेडल, छत्तीसगढ़ के राकेश कुमार वरदा को सिल्वर और छत्तीसगढ़ के संतोष शोरी को ब्रांज मेडल प्राप्त हुआ।
हैंगिंग स्पर्धा में मध्य प्रदेश के कुंदन सिंह कछवाह ने गोल्ड मेडल, महाराष्ट्र के रणवीर ने सिल्वर और महाराष्ट्र के शारदुल ने ब्रांज मेडल प्राप्त किया।
इस अवसर पर मप्र मलखंब एसोसिएशन के अध्यक्ष सोनू गेहलोत, जिला खेल अधिकारी ओपी हारोड़, एडीएम संतोष टैगोर, विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.अखिलेश कुमार पाण्डेय, माधव सेवा न्यास के विजय केवलिया, मलखंब फेडरेशन ऑफ इंडिया के किशोरी श्रीवास्तव, राजकुमार शर्मा एवं अन्य अधिकारीगण तथा गणमान्य नागरिक, खिलाड़ी और कोच मौजूद थे।
अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण के दौरान खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर खिलाड़ियों को खेलो इंडिया यूथ गेम्स का स्मृति चिन्ह और शुभंकर भी भेंट किये गये। पुरस्कार वितरण के पश्चात राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।