मध्यप्रदेश तीर्थ दर्शन योजना: MP में 2 अगस्त से चलेगी 3 भारत गौरव रेल,18 हजार 480 बुजुर्ग तीर्थ यात्री करेंगे तीर्थ स्थलों की मुफ्त यात्रा

यात्रियों को मिलेगा ताज़ा गरम खाना

507

मध्यप्रदेश तीर्थ दर्शन योजना:
MP में 2 अगस्त से चलेगी 3 भारत गौरव रेल,18 हजार 480 बुजुर्ग तीर्थ यात्री करेंगे तीर्थ स्थलों की मुफ्त यात्रा

भोपाल:
मध्यप्रदेश के बुजुर्गो को मुफ्त तीर्थ दर्शन कराने के लिए दो अगस्त से दस अगस्त के बीच तीन भारत गौरव ट्रेन चलाई जाएंगी। इनके जरिए प्रदेश के 18 हजार 480 तीर्थ यात्री भारत के विभिन्न तीर्थ स्थलों की मुफ्त यात्रा कर सकेंगे।
रेलवे की सामान्य ट्रेनों में गर्म खाना पेंट्री सर्विसेज संपूर्ण देश में बंद किए जाने से मध्यप्रदेश तीर्थ दर्शन योजना के तीर्थ यात्रियों की भोजन व्यवस्था में दिक्कत आ रही थी। एमपी के धर्मस्व विभाग ने भारत गौरव पर्यटन ट्रेन को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए आवंटित किए जाने का अनुरोध किया था। भारत गौरव पर्यटन ट्रेनों में गरम खाना बनाने की सुविधा है। रेलवे बोर्ड ने मध्यप्रदेश के बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में भ्रमण कराने के लिए आईआरसीटीसी के माध्यम से मध्यप्रदेश के लिए तीन भारत गौरव ट्रेन चलाने की अनुमति दी है।

दो अगस्त को इंदौर से रामेश्वरम और सिवनी से द्वारका , सात अगस्त को मुरैना से कामाख्या, दस अगस्त को अनूपपुर से द्वारका और इंदौर से काशी वाराणसी के लिए ट्रेन चलाई जाएगी। सोलह अगस्त को मुरैना से काशी वाराणसी और मेघनगर झाबुआ से जगन्नाथपुरी के लिए ट्रेन रवाना होगी। 18 अगस्त को बालाघाट से काशी वाराणसी ट्रेन जाएगी।

22 अगस्त को छतरपुर से द्वारका, 24 अगस्त को छिंदवाड़ा से अयोध्या और उज्जैन से हरिद्वार के लिए ट्रेन जाएगी। 31 अगस्त को उमरिया से शिर्डी, इंदौर से अमृतसर, एक सितंबर को भिंड से दीक्षाभूमि नागपुर के लिए ट्रेन तीर्थ यात्रियों को लेकर जाएगी।

पांच सितंबर को रतलाम से जगन्नाथपुरी, छह सिंतंबर को बुरहानपुर से कामाख्या, आठ सितंबर को रीवा से रामेश्वरम, तेरह सितंबर को शाजापुर से काशी वाराणसी, चौदह सितंबर को बैतूल से द्वारका , सोलह सितंबर को रानी कमलापति स्टेशन से रामेश्वरम, 19 सितंबर को गुना से जगन्नाथपुरी, 22 सितंबर को परासिया से द्वारका, 24 सितंबर को सराईग्राम सिंगरौली से कामाख्या, 27 सितंबर को रीवा से जगन्नाथपुरी, 30 सितंबर को परासिया से कामाख्या, दो अक्टूबर को शिवपुरी से जगन्नाथपुरी, पांच अक्टूबर को दमोह से द्वारका, आठ अक्टूबर को खंडवा से रामेश्वरम, दस अक्टूबर को ब्यावरा राजगढ़ से जगन्नाथपुरी के लिए तीर्थ दर्शन ट्रेन रवाना होगी।

इसी माह बुलाए आवेदन-
तीर्थ दर्शन यात्रा करने के लिए 27 जुलाई से कलेक्टरों को आवेदन बुलाने को कहा गया है। रामेश्वरम के लिए पहली यात्रा के आवेदन 27 जुलाई को बुलाए जाएंगे। पहली ट्रेन इंदौर से रवाना होगी। अंतिम तीर्थ यात्रा दस अक्टूबर को जगन्नाथपुरी के लिए जाएगी। इसके लिए 29 सितंबर से आवेदन लिए जाएंगे।