मध्य प्रदेश व्हीलचेयर महिला क्रिकेट टीम घोषित

795

इंदौर: मध्य प्रदेश व्हीलचेयर महिला क्रिकेट टीम का चयन ट्रायल एमराल्ड हाईटस् इंटरनेशनल स्कूल के ग्राउंड पर किया गया जिसमे इंदौर के अलावा ग्वालियर, खरगोन, बड़वानी, उज्जैन, धार के महिला खिलड़ियों ने भाग लिया, खिलाडियों के प्रदर्शन के आधार पर व्हीलचेयर क्रिकेट महिला क्रिकेट टीम घोषित की गई

टीम के सदस्य है :यशस्वी जादौन, पूजा अग्रवाल,शिल्पा मुले, ममता वारमंडल,सपना शर्मा,अनिता प्रजापति,सोनम राठौर सबीना चौहान,पूजा सोलंकी, पूजा गर्ग और वैष्णवी राय