मध्यप्रदेश को अधोसंरचना विकास कार्यों में मिलेगा लाभ – उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा
डॉ घनश्याम बटवाल मंदसौर द्वारा
उप मुख्यमंत्री एवं प्रदेश के वित्तमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने केन्द्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते कहा है कि सर्वांगीण-सर्वस्पर्शी-सर्वसमावेशी बजट से सभी नागरिकों के जीवन में गुणवत्तापूर्व बदलाव होगा। मध्यप्रदेश को अधोसंरचना विकास कार्यों में लाभ मिलेगा। उन्होने कहा कि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास एवं सबका प्रयास के विकास दर्शन की स्पष्ट झलक इस बजट में मिलती है।
गुरुवार को केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश किया
सदन की कार्यवाही और बजट प्रस्तुति प्रदेश के वित्तमंत्री श्री देवड़ा ने भोपाल के विशेष कक्ष में देखने के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त की है ।
उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि मध्यप्रदेश के लिये केन्द्रीय करों के हिस्से में वर्ष 2023-24 के पुनरीक्षित अनुमान में बजट अनुमान से राशि रूपये 6,519 करोड़ ज्यादा एवं वर्ष 2024-25 में राशि रूपये 95,753 करोड़ का अनुमान है। प्रदेश के लिये उत्साहजनक संकेत है। उन्होने कहा कि बजट के माध्यम से फोकस समावेशी विकास पर है।
आपने बताया कि पीएम गतिशक्ति योजना के रेलवे कॉरीडोर, ऊर्जा, खनिज, सीमेंट, पोर्ट, हाई ट्रैफिक डेंसिटी बनाने का संकल्प लिया गया है । ऊर्जा, खनिज एवं सीमेंट कॉरीडोर से मध्यप्रदेश को लाभ मिलेगा।
इसके अलावा प्रसिद्ध पर्यटन केंद्रों के व्यापक विकास के लिये बजट में जो प्रावधान किये गये हैं उससे मध्यप्रदेश भी लाभान्वित होगा।
वित्तमंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि 2047 तक भारत को पूर्ण रूप से विकसित देश बन जायेगा। मध्यप्रदेश जैसे तेजी से आगे बढ़ रहे राज्यों का विशेष योगदान होगा। उन्होने कहा कि पीएम जनमन योजना में संवेदनशील जनजातीय समूहों को लाभ मिलेगा। विशेष पूंजीगत सहायता योजना को निरंतर रखने से मध्यप्रदेश को अधोसंरचना विकास कार्यों में लाभ मिलेगा।