मध्य प्रदेश की महिला अंडर-19 टी 20 की खिताबी जीत 

489

इंदौर: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजित अंतरराज्यीय महिला अंडर : – 19 टी 20 क्रिकेट स्पर्धा  का  फाइनल मुकाबला नरेंद्र मोदी क्रिकेट ग्राउंड अहमदाबाद में मध्य प्रदेश और कर्नाटक के बीच खेला गया। कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया मध्यप्रदेश में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 137 रन बनाए जिसमें 25 बालों मैं पांच चौकों की मदद से 36 रन बनाकर नॉट आउट रही बनाए साथ ही ओपनर बल्लेबाज कनिष्ठा ठाकुर ने 52 रन और श्रेया दीक्षित ने 27 रन का योगदान दिया।   कर्नाटक की टीम 20  ओवर में 9 विकेट खो  कर 111 रन ही बना सकी।  मध्यप्रदेश ने कर्नाटक को 26 रनों से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।
आज के मैच में सौम्या ने 4 ओवर में 17 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट प्राप्त किए खुशी यादव ने भी तीन विकेट लिए वैष्णवी शर्मा ने दो धानी को एक विकेट मिला।

पूरे टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश की कप्तान सौम्या तिवारी ने प्रभावी पारियां खेलते हुए पूरी सीरीज के अंदर आठ पारियों में  255  रन बनाकर पूरे इंडिया में एक नंबर पर  रही। वही गेंदबाजी में भी सौम्या का प्रदर्शन उच्च स्तरीय रहा आठ मैच में सौम्या ने 15 विकेट लेकर इंडिया में दूसरा स्थान प्राप्त किया पहले स्थान पर मध्य प्रदेश की ही वैष्णवी शर्मा ने 23 विकेट लिए। पूरे टूर्नामेंट में सौम्या ने 27 चौके और दो छक्के लगाए।