मध्य श्रेत्रीय परिषद की बैठक: MP सरकार आतंरिक सुरक्षा से संबंधित प्रस्ताव केंद्रीय गृह मंत्री के सामने रखेंगी

MP सहित चार राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल

607

मध्य श्रेत्रीय परिषद की बैठक: MP सरकार आतंरिक सुरक्षा से संबंधित प्रस्ताव केंद्रीय गृह मंत्री के सामने रखेंगी

भोपाल:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की अध्यक्षता में मध्य श्रेत्रीय परिषद की भोपाल में होने जा रही बैठक में प्रदेश पुलिस से जुड़े भी कई मामले रखे जाएंगे। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने कुछ प्रस्ताव भी तैयार किये हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक में पुलिस की ओर से आतंरिक सुरक्षा से संबंधित कई प्रस्ताव केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने रखे जाएंगे। यह बैठक 22 अगस्त को होने वाली है। जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।

सूत्रों की मानी जाए तो परिषद की बैठक में राज्य शासन के विभिन्न विभागों के मामलों के अलावा पुलिस से जुड़े बिंदु भी रखे जाने की तैयारी हो चुकी है। जिसमें तहत इसमें प्रदेश में नक्सल विरोधी अभियान को लेकर इस बैठक में बात हो सकती है।

*Naxal virodhi Bal*

इस साल की शुरूआत में नक्सल विरोधी अभियान को लेकर केंद्र से 6 कंपनी प्रदेश ने मांगी थी, लेकिन केंद्र ने इतनी कंपनी देने से इंकार कर दिया था। इस संबंध में इस बैठक में बात हो सकती है।

*आधुनिकीकरण*

प्रदेश पुलिस के मॉर्डनाइजेशन का बजट बढ़ाने की बात की जा सकती है। यह बजट पिछले कुछ सालों में आधा कर दिया गया है। जिसमें मॉर्डनाइजेशन के काम की गति धीमी हो गई है।

*पॉक्सो कोर्ट*

बच्चों पर होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज अपराधों की सुनवाई के लिए विशेष अदालतों के गठन की बात भी इस बैठक में हो सकती है।