Madurai Train Fire: लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन में भीषण आग,8 की मौत, 20 घायल

1294

Madurai Train Fire: लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन में भीषण आग, आठ लोगों की मौत; आग लगने का कारण आया सामने लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन में भीषण आग लगने से आठ लोगों की मौत की खबर आ रही है।
मदुरै स्टेशन पर यार्ड में खड़ी एक ट्रेन के कोच में आग लग गई है। कोच में लगी आग काफी भीषण बताई जा रही है जिसे बुझाने में अग्निशमन कर्मी जुटे हुए हैं। दक्षिणी रेलवे के सूत्रों ने बताया कि यहां यार्ड में एक यात्री कोच में खड़ी ट्रेन में आग लगी है।घटना सुबह करीब 5.15 बजे हुई। आग तब लगी, जब ट्रेन शनिवार सुबह मदुरै यार्ड जंक्शन पर रुकी हुई थी।

Madurai Train Fire: लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन में भीषण आग, 8 की मौत, कोच में सिलेंडर लेकर चढ़े थे कुछ यात्री
मदुरै स्टेशन पर ट्रेन में लगी आग। तमिलनाडु के मदुरै स्टेशन पर एक ट्रेन के कोच में आग लग गई है। कोच में लगी आग काफी भीषण बताई जा रही है। जिसे बुझाने में अग्निशमन कर्मी जुटे हुए हैं। मदुरै में रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन के टूरिस्ट कोच में आग लगने से 8 लोगों की मौत हो गई है