Magadh Express Train Accident: बक्सर में मगध एक्सप्रेस ट्रेन 2 टुकड़ों में बंटी, यात्रियों में दहशत का माहौल,मची चीख पुकार

519
Horrific Road Accident

Magadh Express Train Accident: बक्सर में मगध एक्सप्रेस ट्रेन 2 टुकड़ों में बंटी, यात्रियों में दहशत का माहौल, मची चीख पुकार

Magadh Express Train Accident: देश में आज फिर एक ट्रेन हादसा हुआ है बक्सर जिले में मगध एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई है। बताया जा है कि ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद दो हिस्सों में बंट गई है। बक्सर में ट्रेन 2 हिस्सों में बंट गई, जिससे यात्रियो में भी चीख पुकार मच गई। वहीं हादसा होने से पैसेंजर भड़क गए।

 रेलवे विभाग की एक और ट्रेन हादसे का शिकार हुई है। ट्रेन अचानक 2 टुकड़ों में बंट गई। हालांकि ट्रेन डिरेल नहीं हुई, लेकिन यात्रियों में हादसे के डर से दहशत का माहौल बना हुआ है।

08 09 2024 train1 23793087 m

हादसा DDU-पटना रेल खंड पर हुआ, जब मगध एक्सप्रेस का इंजन कुछ कोच के साथ आगे निकल गया और बाकी कोच पीछे रह गए। झटके लगने पर ट्रेन के 2 टुकड़ों में बंटने का पता चला। वहीं हादसा होने से रेलवे विभाग में भी हड़कंप मच गया है। हादसास्थल पर रेलवे अधिकारी, GRP, RPF पुलिस पहुंच गई है। ट्रेन नंबर 20802 नई दिल्ली से छत्तीसगढ़ रूट पर सफर कर रही थी।