Magisterial Inquiry : कलेक्टर ने एसडीएम को दिए निर्देश- 30 दिनों में जांचकर रिपोर्ट दें!

मामला : चलसमारोह में लाठीचार्ज, पथराव और युवक की मौत का?

774

Magisterial Inquiry : कलेक्टर ने एसडीएम को दिए निर्देश- 30 दिनों में जांचकर रिपोर्ट दें!

Ratlam : शहर के मोचीपुरा क्षेत्र में गणेश स्थापना चल समारोह पर पत्थरबाजी करने और 2 दिन बाद हुई 1 युवक की मौत के जिम्मेदारों को सामने लाने को लेकर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। जिला दंडाधिकारी व कलेक्टर राजेश बाथम का कहना है कि घटना की परिस्थितियों और जन आक्रोश को देखते हुए मजिस्ट्रियल जांच आवश्यक हैं। जांच अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी व एडीएम आर एस मंडलोई करेंगे। जांच के लिए 1 महिने की टाइम लिमिट तय की गई हैं।

 

बता दें कि 11 सितंबर को आक्रोशित हिंदू समाज ने जूलुस निकाला था और कलेक्टर को ज्ञापन दिया था। इसमें पत्थरबाजी को झुठलाने और लाठीचार्ज से युवक की मौत को दबाने वालों पर हत्या का केस दर्ज करने और मजिस्ट्रियल जांच की मांग की गई थी। जुलूस में बड़ी संख्या में हिन्दू और संगठन के सदस्य मौजूद थे यह जुलूस संतों की अगुवाई में निकाला गया था।

 

*यह होंगे जांच के बिंदु!*

▫️7 सितम्बर को गणेश स्थापना चल समारोह पर पत्थरबाजी की घटना किन परिस्थितियों में हुई?

▫️इसी रात को मोचीपुरा में पथराव और लाठीचार्ज की घटना किन परिस्थितियों में हुई?

▫️ पथराव और लाठीचार्ज का जिम्मेदार कौन?

▫️9 सितम्बर को प्रकाश मईडा निवासी होमगार्ड कॉलोनी की मौत संदेहास्पद थी क्या? उसकी मौत का कारण और जिम्मेदार कौन?

▫️ पुलिस ने तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रित किया था या नहीं? क्या पुलिसकर्मियों ने बर्बरता के साथ लाठीचार्ज और अभद्रता की या नहीं? इसके लिए जिम्मेदार कौन?