Magisterial Inquiry Ordered In Asad-Ghulam Encounter Case,पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गये थे माफिया अतीक के बेटे असद और उसके साथी

722

उत्तर प्रदेश के झांसी जिला मजिस्ट्रेट ने पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गये माफिया अतीक के बेटे असद और उसके साथी गुलाम के मामले में शनिवार को मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश जारी किये।

इस मामले के जांच अधिकारी जिला मजिस्ट्रेट अंकुर श्रीवास्तव ने आदेश जारी करके कहा,” जिला मजिस्ट्रेट झांसी के आदेश संख्या 379 / जे0ए0-16- मैजि०जांच / 2023-24 दिनांक अप्रैल 14, 2023 के द्वारा पुलिस मुठभेड में हुयी अपराधी मुहम्मद असद खान एवं मुहम्मद गुलाम की मृत्यु के सम्बन्ध में मजिस्ट्रीयल जांच किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।”

download 3 4

जांच अधिकारी सह नगर मजिस्ट्रेट ने सर्वसाधारण को सूचित किया कि इस घटना के सम्बन्ध में यदि किसी को कोई जानकारी हो अथवा साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहता है, तो वह कार्यालय नगर मजिस्ट्रेट, झांसी के कक्ष में प्रकाशन की तिथि से तीन दिवस के अन्दर किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से शाम चार बजे तक बयान दर्ज करा सकता है।