Magisterial Enquiry Ordered:छात्रा की मौत की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

SDM पांडे जांच अधिकारी नियुक्त

911

Magisterial Enquiry Ordered:छात्रा की मौत की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

Ratlam: रतलाम स्थित कन्या शिक्षा परिसर की छात्रा कुमारी कृष्णा पिता बहादुर सिंह डामोर कक्षा 9 वी की मृत्यु के मामले को कलेक्टर ने मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं।

जिला दंडाधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा अनुविभागीय दंडाधिकारी रतलाम शहर श्री संजीव पांडे को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया हैं।जांच अधिकारी श्री पांडे द्वारा कहा गया हें कि जांच के निर्धारित बिंदुओं एवं घटना के संबंध में किसी व्यक्ति विशेष को कोई दस्तावेज,साक्ष्य अथवा प्रमाण या आपत्ति प्रस्तुत करना हैं,तो वह 30 दिसंबर तक अवकाश को छोड़कर अनुविभागीय दंडाधिकारी रतलाम शहर के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है।

क्या है जांच के बिंदु
01-घटना वाले दिन बालिका कहां थी,
02-उस दिन बालिका की गतिविधि क्या थी।
03-बालिका की मृत्यु कैसे हुई, क्या बालिका की हत्या हुई।
04-क्या बालिका बीमार थी।
05-क्या बालिका की मृत्यु के पूर्व से छात्रावास में ऐसी कोई परिस्थितियां थी जिनके कारण बालिका ने आत्महत्या करी।
06-क्या बालिका का किसी से वाद-विवाद हुआ,
07-बालिका की मृत्यु के दिन परीक्षा भी थी क्या।
08-इस दौरान किसी के द्वारा डांट या अन्य ज्यादति की गई। 10-बालिका के मृत्यु के दिन परिसर व बालिका विशेष की स्थिति कैसी थी सामान्य अथवा विकट।
11-बालिका के साथ कौन-कौन था।
12-बालिका की सहेलियों के अनुसार घटना के पूर्व की स्थिति कैसी थी।
13-क्या बालिका की मृत्यु के पूर्व हॉस्टल के कर्मचारियों और अधिकारियों ने कोई ज्यादति की थी।या अन्य कोई कारण,भविष्य में सुरक्षा के उपाय।

क्या था मामला
इसी माह की 7 दिसम्बर को शासकीय छात्रावास में हुई छात्रा की मौत को लेकर बवाल हुआ था।मृतक के परिजनों का था कि आखिर छात्रा की मौत कैसे हुई जिसकी मजिस्ट्रेट जांच हो।
इसी बात को लेकर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने एसडीएम संजीव पांडे को जांच अधिकारी नियुक्त किया हैं।