Mahakal Darshan On Mahashivratri: महाशिवरात्रि पर महाकाल के पट खुलते ही सुबह 4 बजे से ही दर्शन शुरू होंगे

कलेक्टर ने दर्शनार्थियों के लिये हरसंभव सुविधा उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

1191
mahakal

Mahakal Darshan On Mahashivratri: महाशिवरात्रि पर महाकाल के पट खुलते ही सुबह 4 बजे से ही दर्शन शुरू होंगे

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन । कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम एवं पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने त्रिवेणी संग्रहालय स्थित सभाकक्ष में बैठक लेकर महाशिवरात्रि की व्यवस्थाओं को अन्तिम रूप दिया। कलेक्टर ने इस बार 18 फरवरी को पट खुलते ही सुबह 4 बजे से दर्शन प्रारम्भ करने के निर्देश दिये हैं। बैठक में कलेक्टर ने महाकालेश्वर प्रशासक को कहा है कि दर्शनार्थी के लाइन में लगने के बाद दर्शन करने तक की प्रक्रिया को यथासंभव सुखद बनाया जाये। उन्होंने कहा कि अधिकारी-कर्मचारी विनम्र व्यवहार करते हुए दर्शनार्थियों को सुखद एहसास करायें। कलेक्टर ने इसके लिये पार्किंग, मेटिंग बिछाने, पेयजल एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिये हैं। बैठक में एएसपी अभिषेक आनन्द, एडीएम संतोष टैगोर, श्री महाकालेश्वर मन्दिर समिति प्रशासक संदीप सोनी, एसडीएम कल्याणी पाण्डेय, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री गणेश पटेल, अपर आयुक्त नगर निगम आदित्य नागर एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

IMG 20230207 WA0098

बैठक में कलेक्टर ने पार्किंग व्यवस्था पर पर्याप्त ध्यान देते हुए मन्नत गार्डन, कर्कराज, भील समाज धर्मशाला की पार्किंग के साथ-साथ कलोता धर्मशाला के स्थान को भी पार्किंग के लिये लेने को कहा है। जूता स्टेण्ड पर जूता उतारने के बाद श्रद्धालुओं को अलग-अलग कलर के टोकन दिये जायेंगे, जिससे उनको वापसी में जूता स्टेण्ड को खोजने में समस्या न हो। बैठक में श्रद्धालुओं के प्रवेश तथा निर्गम व्यवस्था, श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था हेतु बेरिकेट लगाने, एलईडी एवं सीसीटीवी लगाने, पीए सिस्टम व खोयापाया केन्द्र स्थापित करने व मन्दिर कंट्रोल रूम के सम्बन्ध में चर्चा कर व्यवस्थाओं को अन्तिम रूप दिया गया। बैठक में बताया गया कि बड़ा गणेश के पास एक ही स्थान पर लाइन से 12 लड्डू काउंटर लगाये जायेंगे, जिससे दर्शन कर वापस जाने वाले श्रद्धालुओं को प्रसादी लेने में परेशानी न आये। कलेक्टर ने बैठक में स्वास्थ्य विभाग को अस्थायी रूप से चिकित्सा केन्द्र स्थापित कर प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराने के लिये निर्देशित किया है। कलेक्टर ने साथ ही बेरिकेटिंग एरिया, पार्किंग एरिया एवं आने-जाने के मार्गों पर फ्लेक्स के दिशा सूचक बोर्ड लगाने के लिये कहा है। कलेक्टर ने बेरिकेटिंग एरिया के साथ स्थान-स्थान पर पेयजल व्यवस्था करने के लिये कहा है।

*महाशिवरात्रि पर होगा शिवज्योति अर्पणम कार्यक्रम, शिप्रा तट पर 21 लाख दीप जलाने का लक्ष्य निर्धारित*

शिव ज्योति अर्पण कार्यक्रम 18 फरवरी महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित किया जायेगा। महाशिवरात्रि के अवसर पर मोक्ष दायिनी मां शिप्रा के तट पर 21 लाख दीप जलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उल्लेखनीय है कि अयोध्या दीपोत्सव-2022 में 15 लाख 76 हजार दीप प्रज्वलित कर वहां रिकार्ड बनाया गया है। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि दीप प्रज्वलन की प्रक्रिया में कुछ स्थानों पर दीप प्रज्वलित नहीं हो पाते हैं तो भी गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड स्थापित किया जा सके।