Mahakal Temple Opened : महाकाल मंदिर का गर्भगृह आम श्रद्धालुओं के लिए भी खुला

मंगलवार से शुक्रवार तक दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक भक्तों को गर्भगृह में निशुल्क प्रवेश

1843

 

Ujjain : कोरोना का असर कम होने के बाद अब महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) के गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं को भी प्रवेश मिलेगा। लेकिन, इसके लिए समय तय किया गया है। महाकाल समिति के मुताबिक, मंगलवार से शुक्रवार तक दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक भक्तों को गर्भगृह में निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। अब VIP Gate से भी श्रद्धालुओं की एंट्री फ्री होगी। 100 रुपए की प्रोटोकॉल फीस भी खत्म कर दी गई है।

मेला कार्यालय में हुई महाकाल मंदिर प्रबंध समिति (Mahakal Temple Managing Committee) की बैठक में कई फैसले किए गए। मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश के लिए पंडितों, पुरोहितों को मिलने वाली 1500 रुपए की 5 रसीदों को बढ़ाकर 10 कर दिया गया है। पुजारी, पुरोहितों को जलाभिषेक रसीद से एक दिन में प्रातः 6 से 9, दोपहर 12 से 1 और शाम को 6 से 8 बजे तक के निर्धारित समय में गर्भगृह में प्रवेश दिया जा सकेगा। इस बैठक में समिति अध्यक्ष कलेक्टर आशीष सिंह (Collector Ashish Singh), SP सत्येंद्र शुक्ल सहित मंदिर समिति के सदस्य अधिकांश मौजूद थे।

कोरोना संक्रमण काल के मद्देनजर को देखते हुए गर्भ गृह में आम श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद कर दिया गया था। लेकिन, प्रोटोकॉल से दर्शन (Philosophy from Protocol) करने वाले VIP (नेता, अभिनेता, पुलिस, प्रशासन, ज्यूडिशियल और मीडियाकर्मियों) को 100 रुपए देकर प्रवेश दिया जाता था। अब बुधवार (16 फ़रवरी) से इस शुल्क को भी खत्म कर दिया गया।