Mahakaleshwar Temple Development Plan: कलेक्टर ने दिए कार्य मे तेजी लाने के निर्देश

आम श्रद्धालुओं को मिलेगा गर्भगृह में निःशुल्क प्रवेश

1280

 उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन । कलेक्टर आशीष सिंह ने पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ल, मंदिर प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ के साथ मंदिर परिसर व आसपास चल रहे विस्तारीकरण कार्यों का निरीक्षण किया एवं विस्तारीकरण के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देते हुए शीघ्र आ रहे महाशिवरात्रि पर्व को ध्यान में रखकर त्वरित गति से शेष कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए। पर्व के चलते दर्शनार्थी संख्या के संदर्भ में निर्गम एवं प्रवेश मार्ग की समुचित व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल के साथ ही पूजन अर्चन, यज्ञ हवन आदि निर्बाध गति से चलते रहें इसका विशेष ध्यान रखने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए ।

 

कोटितीर्थ-कुण्ड, दर्शनार्थी मार्ग, निर्गम, परिसर, यज्ञशाला क्षेत्र आदि का भ्रमण किया गया. इस दौरान मंदिर पुजारी आशीष गुरु, एडीएम संतोष टैगोर, एस डी एम संजीव साहू, स्मार्टसिटी सीईओ आशीष पाठक, उज्जैन विकास प्राधिकरण के सीईओ सोजान सिंह रावत, कार्यपालन यंत्री के सी पाटीदार, आर्किटेक्ट नितिन श्रीमाली, धीरज गुप्ता, शैलेन्द्र जैन आदि साथ रहे ।

 

*सहजता से मिलेगा गर्भगृह में प्रवेश*

श्रद्धालुओं की सुविधार्थ सहजता से दर्शनों के लिए कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति आशीष सिंह ने मंदिर समिति की बैठक के बाद नवीन व्यवस्था देते हुए बताया कि पुजारी, पुरोहित की 1500 की जलाभिषेक रसीद से दिन में 3 बार अर्थात प्रातः दोपहर व शाम के निर्धारित समय मे गर्भगृह में प्रवेश की व्यवस्था की गई है । सप्ताह में चार दिन मंगलवार, बुधवार, गुरुवार व शुक्रवार को दोपहर 1 से 4 के दौरान आम श्रद्धालुओं को गर्भगृह में निःशुल्क दर्शन का लाभ प्राप्त हो सकेगा । शेष समय भीड़ कम होने पर भी श्रद्धालुओं को गर्भगृह में प्रवेश दिया जावेगा । यह व्यवस्था सुरक्षा को प्राथमिकता देकर ही की जाएँगी ।

कलेक्टर ने आम श्रद्धालुओं के लिए गर्भगृह से दर्शन हेतु निर्देश दिए । मंदिर प्रशासक श्री गणेश धाकड़ ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व पर होने वाले दीपोत्सव के आयोजन में मंदिर समिति द्वारा विभिन्न तय स्थानों पर 51000 दीपक प्रजलवीत करने का निर्णय लिया गया है । मंदिर में शयन आरती भक्त मण्डल के सहयोग से दीप प्रज्वलित किये जाएंगे।