Mahakal’s Flowers Holi: बाबा महाकाल में फूलों की होली 

अर्पित होगा श्री महाकाल मंदिर में अर्पित फूलों से बना गुलाल

708

Mahakal’s Flowers Holi: बाबा महाकाल में फूलों की होली 

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

Ujjain: होली के उपलक्ष में आज महाकाल मंदिर में पुरोहित,पंडे पुजारियों और भक्तों द्वारा विभिन्न प्रदेशों से मंगाए गए लगभग 40 क्विंटल फूलों से होली मनाई गई। जिसमें बाबा महाकाल को फूल अर्पित किए गए तथा श्रद्धालुओं ने भी आपस में फुल उड़ाकर होली मनाई।

आज संध्या आरती बाद होली पूजन व होलिका दहन:

सात मार्च को प्रातः धुलेंडी

श्री महाकालेश्वर मंदिर की परंपरा व पञ्चाङ्ग अनुसार सोमवार छ: मार्च को संध्या आरती में बाबा श्री महाकाल को मंदिर में अर्पित फूलों से बना गुलाल तथा शक्कर की माला अर्पित की जावेगी. अन्य मंदिरों में भी गुलाल अर्पित होगा.

संध्या-आरती पश्चात शासकीय पूजारी श्री घनश्याम गुरुजी व अन्य पुजारी, पुरोहित गण होलिका पूजन करेंगे तत्पश्चात होलिका दहन श्री महाकाल मन्दिर प्रांगण में होगा.

सात मार्च प्रातः धुलेंडी होंगी. मंदिर प्रशासक श्री संदीप सोनी ने बताया कि बाबा श्री महाकाल को सात मार्च प्रातः भस्म आरती में विशेष पुष्प -गुलाब ( श्री महाकालेश्वर मंदिर में अर्पित फूलों से बनाया गया गुलाल) अर्पित किया जावेगा व यह उपलब्ध भी रहेगा. अन्य सभी से विशेष अनुरोध व निर्देश है कि अन्य किसी भी प्रकार का गुलाल लेकर न आवें.

चैत्र प्रतिपदा अर्थात 8 आठ मार्च से ददयोदक आरती, भोग आरती व संध्या आरती के समय मे आंशिक परिवर्तन होगा जबकि प्रातः होने वाली भस्म आरती व रात्रि की शयन आरती के समय यथावत रहेंगे.

ददयोदक आरती :

वर्तमान में प्रातः 7.30 से प्रारम्भ होती थी अब 7.00 से 7.45 में होगी.

भोग-आरती :

वर्तमान में प्रातः 10.30 से प्रारंभ होती थी सब 10.00 से 10.45 में होगी.

सन्ध्या-आरती :

वर्तमान में 6.30 बजे से प्रारम्भ होती थी वह 7.00 से 7.45 में होगी।