महामंडलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंदजी महाराज मई-जून में कराएंगे कथा का रसपान

विधायक चेतन्य काश्यप ने दिया कथा का आमंत्रण* 

988

महामंडलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंदजी महाराज मई-जून में कराएंगे कथा का रसपान

Ratlam । महामंडलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंदजी महाराज के रतलाम आगमन पर विधायक चेतन्य काश्यप ने उनके दर्शन-वंदन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान स्वामी जी ने श्री काश्यप को केलेंडर भेंट किया। विधायक श्री काश्यप ने स्वामी जी को रतलाम में उनके मुखारविंद से कथा के लिए आमंत्रित किया। महामंडलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंदजी महाराज ने विधायक काश्यप का आमंत्रण सहर्ष स्वीकार कर लिया।स्वामी जी द्वारा आगामी मई माह के अंत में या फिर जून माह में कथा के लिए रतलाम आगमन की स्वीकृति भी प्रदान की।इस दौरान श्री गोपालजी का बड़ा मंदिर न्यास के अध्यक्ष मनोहर पोरवाल, हरिहर सेवा समिति अध्यक्ष मोहनलाल भट्ट उपस्थित थे।