Maharana Pratap Gallantry Award: साहस और वीरतापूर्ण कार्य के लिए मिलेंगे महाराणा प्रताप शौर्य राज्य पुरस्कार

473

Maharana Pratap Gallantry Award: साहस और वीरतापूर्ण कार्य के लिए मिलेंगे महाराणा प्रताप शौर्य राज्य पुरस्कार

भोपाल. प्रदेश में साहस और वीरतापूर्ण कार्य के लिए राज्य सरकार राज्य स्तरीय महाराणा प्रताप शौर्य पुरस्कार प्रदान करेगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके लिए सभी कलेक्टरों से प्रस्ताव मंगाए है।

प्रदेश में एक जनवरी 2021 से 31 दिसंबर 2021 तक की अवधि मे वर्ष 2021 का और एक जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022की अवधि के लिए वर्ष 2022 का पुरस्कार दिया जाएगा। इस अवधि में आवेदकों द्वारा किए गए उल्लेखनीय साहस और वीरतापूर्ण कार्य के लिए ही ये पुरसकार दिए जाएंगे। इस अवधि में वीरतापूर्ण कार्यो के लिए संबंध में प्राप्त हुए आवेदनों को ही विचार क्षेत्र की परिधि में लिया जाएगा।दोनो वर्षो के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों को आवेदन पत्र में दर्शाई गई घटना, घटनाओं, कार्य और कार्यो की जांच एसडीओ राजस्व , पुलिस अधीक्षक से कराये जाने की कार्यवाही की जाएगी। आवेदकों के कार्यो की पुष्टि के संबंध में जांच रिपोर्ट प्राप्त होंने पर पुरस्कार नियम के अनुसार आवेदकों को पुरस्कार की पात्रता पर विचार के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति में जूरी की अनुशंसा के अनुसार पुलिस अधीक्षक को सदस्य मनोनीत किया जाकर प्राप्त जांच रिपोर्ट, प्रतिवेदन समिति की बैठक में विचारार्थ रखकर जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा प्राप्त करने की कार्यवाही की जाए।

बिना जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा के भेजे गए आवेदनो पर कार्यवाही नही की जाएगी। पुरस्कार योग्य आवश्यक प्रस्ताव 15 जून तक आवश्यक रुप से अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन के पास मूल आवेदन पत्र, जांच रिपोर्ट और प्रतिवेदन तथा जिला स्तरीय समिति की बैठक के कार्यवाही विवरण के साथ भेजना होगा। इसके बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जा सकेगा।