Maharashtra Politics : शिंदे सरकार का भविष्य आज SC तय करेगा, 16 बागी विधायकों पर फैसले का इंतजार

राज्यपाल के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर भी फैसले के आसार

659

Mumbai : कई दिनों से चल रहे रहे महाराष्ट्र के राजनीतिक घमासान का आज फैसला होगा। सुप्रीम कोर्ट (SC) मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और उनके गुट के खिलाफ दायर याचिका पर फैसला सुनाने वाला है। यह याचिका शिवसेना नेता और पूर्व CM उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की तरफ से दायर की गई है। इस याचिका में 16 बागी विधायकों (MLA) को अयोग्य घोषित करने की मांग की गई।

इस याचिका में जिन विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग की गई, उनमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे भी शामिल हैं। अगर SC शिंदे गुट के खिलाफ फैसला देता है, तो महाराष्ट्र में फिर राजनीतिक सियासी पेंच फंस सकता है। शिंदे बतौर CM और देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) डिप्टी CM की शपथ ले चुके हैं। लेकिन, अभी तक कैबिनेट विस्तार नहीं हुआ। इस फैसले की वजह से कैबिनेट विस्तार देरी हो रही है।

ये है 16 विधायक, जिन पर फैसला होगा
याचिका में एकनाथ शिंदे, भरतशेठ गोगावले, संदिपानराव भुमरे, अब्दुल सत्तार, संजय शिरसाट, यामिनी जाधव, अनिल बाबर, बालाजी किणीकर, तानाजी सावंत, प्रकाश सुर्वे, महेश शिंदे, लता सोनवणे, चिमणराव पाटिल, रमेश बोरनारे, संजय रायमुलकर और बालाजी कल्याणकर, को अयोग्य घोषित करने की मांग की गई है।

एक और याचिका पर फैसला संभावित
याचिका के साथ ही शिवसेना (Shiv Sena) की तरफ से दायर राज्यपाल (Governor) के फैसले को चुनौती देने वाली एक अन्य याचिका (Petition) पर भी फैसला आने के आसार हैं। 30 जून को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) ने एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था।