Mahashivratri: खरगोन में निकली भव्य चुनरी यात्रा, उमड़ा जनसैलाब

1051

Mahashivratri: खरगोन में निकली भव्य चुनरी यात्रा, उमड़ा जनसैलाब

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन में आज महाशिवरात्रि के अवसर पर निकली भव्य चुनरी यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। तिरुपति बालाजी भक्त मंडल और खरगोन विधायक रवि जोशी की अगुवाई में हर हर महादेव के जयघोष के साथ निकली इस धार्मिक यात्रा के दौरान शहर में शिवमय माहौल हो गया। धार्मिक यात्रा में भगवा ध्वज लिए हजारों लोग शामिल हुए थे।

महाशिवरात्रि के अवसर पर खरगोन से 40 किलोमीटर दूर नर्मदा तट पर धार्मिक चुनरी यात्रा नवडातौडी पहुंची। जहां माँ  नर्मदा को एक हजार मीटर लंबी चुनरी चढ़ाने के बाद शालीवाहन मंदिर परिसर में पार्थिव शिव लिंग का निर्माण कर श्रद्धालुओं ने पूजन अर्चना की। यात्रा के दौरान खासतौर पर महिलाओं में अच्छा खासा उत्साह दिखाई दिया।

भव्य चुनरी यात्रा में एक सुसज्जित बग्घी में संतो भी सवार थे। इस दौरान डीजे की धुन पर निकली चुनरी यात्रा शहर के डायवर्सन रोड से होते हुए राधा वल्लभ मार्केट पहुंची। जहां व्यापारियों ने चुनरी यात्रा का पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। चुनरी यात्रा गणेश मंदिर पहुंची जहां से सभी श्रद्धालु बसों से करीब 40 किलोमीटर दूर नर्मदा तट पर नवडातौडी के लिये रवाना हुए। माँ नर्मदा को एक हजार मीटर लंबी चुनरी चढ़ाने के बाद शालीवाहन मंदिर परिसर में पार्थिव शिव लिंग का निर्माण कर श्रद्धालुओं द्वारा पूजन अर्चन किया गया।

चुनरी यात्रा की खास बात यह थी इसमें साधु संतों के साथ हजारों महिलायें और युवतियां भी शामिल हुई।
धार्मिक आयोजन को लेकर भी खरगोन विधायक रवि जोशी का कहना था कि महा शिवरात्रि पर्व पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मां नर्मदा को चुनरी ओढ़ाएंगे। साथ ही शाली वाहन मंदिर में पार्थिव शिवलिंग बनाकर उनकी पूजा करने के बाद विसर्जन किया जाएगा। धार्मिक आयोजन का उद्देश्य है कि क्षेत्र में इस वर्ष अच्छी बारिश और निमाड़ अंचल का विकास हो।