Mahashivratri Special: सिंदूर से अभिषेक होता है जहां भोलेनाथ का,उस तिलक सिंदूर में मेला का हुआ शुभारंभ

2291

Mahashivratri Special: सिंदूर से अभिषेक होता है जहां भोलेनाथ का,उस तिलक सिंदूर में मेला का हुआ शुभारंभ

चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट

इटारसी। आज ग्राम जमानी स्थित शिवरात्रि पर्व पर होने वाला तिलक सिंदूर मेले का स्थानीय प्रशासन एवं जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मंदिर प्रांगण में शाम 4:00 बजे झंडा चढ़ा कर शुभारंभ किया गया। इस वर्ष मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आने की संभावना है। जिसको संज्ञान में लेते हुए मेले में सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की गई हैं| इस वर्ष मेले में तकरीबन 200 दुकान आवंटित की गई है। इस वर्ष कई जिलों से आए व्यापारियों ने अपनी दुकान लगाई है इसी के साथ मिले प्रांगण में झूले भी लगे हुए हैं। |मेले में अन्य प्रकार की गतिविधियां जैसे रामसत्ता,भजन, यज्ञ इत्यादि का भी आयोजन किया जा रहा है। मेले में वाहन पार्किंग हेतु नदी के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है जिसमें लगभग 5000 दो पहिया वाहन एवं लगभग 1000 चार पहिया वाहन खड़े करने की व्यवस्था की गई है।

IMG 20250226 WA0066

जिला खाद्य एवं सुरक्षा टीम द्वारा मेले में खाद्य सामग्री की दुकानों का निरीक्षण भी किया गया। पीएचइ विभाग द्वारा मेले में पीने के पानी के सैंपल लिए गए। अत्यधिक श्रद्धालुओं के आने से भीड़ उत्पन्न होने की स्थिति को देखते हुए ख़टामा ग्राम के रास्ते को व्यवस्थित कर आवागमन हेतु खोला गया है। इस रास्ते से भारी वाहनों का आवागमन होगा, जिससे जाम की स्थिति नहीं होगी। इसी के साथ तिलक सिंदूर पहुंच मार्ग इटारसी से जमानी के बीच में पीपल ढाना पुलिया पर मेले के तीन दिवस हेतु बैरिकेड लगाकर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है।

IMG 20250226 WA0065

इस वर्ष तिलक सिंदूर मेले में एक नवाचार भी किया गया है। यूपीआई स्कैन के माध्यम से मंदिर प्रांगण में दान राशि एकत्रित की जाएगी। जो श्रद्धालु अपनी इच्छा से दान करना चाहते हैं वह इस यूपीआई आईडी पर मोबाइल से स्कैन कर दान कर सकते हैं। दान से प्राप्त राशि की जानकारी का विवरण मेला समाप्ति उपरांत पृथक से प्रकाशित किया जाएगा। मेला परिसर में पूर्ण रूप से स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था भी की गई है एवं मेले की सुरक्षा एवं निगरानी हेतु पूर्ण मेले में सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं।