
Maithili Thakur: अलीनगर में मैथिली ठाकुर ने 11000 वोट से जीत का गाड़ा झंडा,बनी सबसे कम उम्र की विधायक
मशहूर गायिका और बीजेपी की प्रत्याशी मैथिली ठाकुर ने अलीनगर में जीत दर्ज कर ली है. अलीनगर में 25 राउंड वोटों की गिनती होनी थी जो कि पूरी हो गई है. जबकि तेजस्वी यादव के कैंडिडेट बिनोद मिश्रा पिछड़ गये हैं.दरअसल, आरजेडी के कैंडिडेट बिनोद मिश्रा को बीजेपी की मैथिली ठाकुर ने 11730 वोटों के अंतर से हरा दिया है. हालांकि, इलेक्शन कमीशन की तरफ से अब तक मैथिली के जीत की आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की गई है. इसके अलावा अलीनगर सीट पर प्रशांत किशोर की पार्टी के प्रत्याशी बिप्लव कुमार चौधरी 2275 वोट लाकर काफी पीछे रह गये हैं.मैथिली ठाकुर ने आगे यह भी कहा, पार्टी की तरफ से जो मेनिफेस्टो जारी किया गया, उसे लोगों तक पहुंचाउंगी. दरअसल, कई बार योजनाएं लोगों तक किसी कारणवश नहीं पहुंच पाती हैं. ऐसे में तमाम योजनाओं को लोगों तक पहुंचाउंगी. लोगों के भरोसे पर खड़ा उतरने के लिये अगले पांच सालों में तमाम वादों को पूरा करूंगी.
मालूम हो, मैथिली ठाकुर एक लोकगायिका हैं. बिहार की अलग-अलग भाषाओं में वो गीत गाती हैं. देश-विदेश में वह पहले ही अपनी पहचान बना चुकीं हैं, लेकिन जब से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुईं हैं, वह सुर्खियों में हैं. अब तो उन्होंने अलीनगर से जीत हासिल कर ली है, जिसके बाद से जश्न का माहौल कायम है.मैथिली महज 25 साल की हैं और इनका कोई राजनीतिक इतिहास नहीं हैं. जो कला के क्षेत्र से आकर सीधे चुनाव जीती हैं. चुनाव इसलिए भी खास है क्योंकि मैथिली ठाकुर ब्राह्मण पृष्ठभूमि से आती हैं और उनके खिलाफ आरजेडी ने एक ब्राह्मण उम्मीदवार विनोद मिश्रा को मैदान में उतारा था .




