Major Accident Averted in Mathura :पटरी छोड़ प्लेटफॉर्म पर चढ़ी EMU ट्रेन, स्टेशन पर मची भगदड़

1003

उत्तर प्रदेश के मथुरा जंक्शन पर मंगलवार की रात ट्रेन हादसा हो गया. यहां शकूरबस्ती-मथुरा ईएमयू ट्रेन अचानक स्पीड तेज होने से प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई. इससे वहां भगदड़ मच गई. इस दौरान एक यात्री को चोट लगी है, इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. इस हादसे को लेकर रेल विभाग के अधिकारी मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं. मंगलवार को शकूरबस्ती से आई ईएमयू ट्रेन सवारियों को उतारने के लिए प्लेटफार्म नंबर दो पर रुकी. इसके बाद अचानक दोबारा से तेजी से चल पड़ी. प्लेटफॉर्म को तोड़ते हुए ऊपर चढ़ गई.

Train Accident: मथुरा में पटरी छोड़ प्लेटफॉर्म पर दौड़ी ट्रेन, सहम गए लोग; भगदड़ को लेकर रेलवे ने दिया ये बयान

बताया जा रहा है कि यात्रियों को उतारने के बाद ट्रेन पार्क करने के लिए चालक ने गाड़ी आगे बढ़ाई थी. अचानक स्पीड बढ़ने से ये हादसा हो गया. ट्रेन चालक की लापरवाही सामने आई है. ट्रेन में लगे सीसीटीवी डाटा को कब्जे में लिया गया है. ट्रेन के सामने ओएचई लाइन का एक खंभा आ गया. इससे टकराने के बाद वह रुक गई. हादसे के समय प्लेटफॉर्म के पास करीब 5-6 लोग खड़े हुए थे. गनीमत ये रही कि उन्होंने ट्रेन को चलते हुए देख लिया और वो दौड़ लगाकर दूर हो गए. इससे उनकी जान बच गई. हालांकि पास में अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे गिर्राज सिंह नाम के मुसाफिर को हल्की चोट आई है.

वहीं प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की संख्या कम थी, ऐसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई। 8 साल का बच्चा ट्रेन के नीचे आ गया था। हालांकि उसको चोट नहीं लगी। कुछ ही देर में वो वहां से भाग गया। उसको आरपीएफ, जीआरपी के जवान और रेलवे कर्मचारी काफी देर तक खोजते रहे, लेकिन वो नहीं मिला। बाद में पता चला कि वो सुरक्षित है।
को गंभीर चोट नहीं आई। 8 साल का बच्चा ट्रेन के नीचे आ गया था। हालांकि उसको चोट नहीं लगी।

एसके श्रीवास्तव ने कहा कि सभी यात्री पहले ही ट्रेन से उतर चुके थे और घटना का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ये ईएमयू ट्रेन दिल्ली के शकूर बस्ती से रात 10:49 बजे आई थी. सभी यात्री ट्रेन से उतर गए थे. अचानक ट्रेन प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई. हम इस घटना के कारण की जांच कर रहे हैं.

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की वजह से अपलाइन पर कुछ ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. ऐसे में मथुरा-दिल्ली रेलवे लाइन पर कुछ ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ. मालवा सुपरफास्ट, अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस सहित कई गाड़ियों को दिल्ली की ओर ही रोक दिया गया है. अधिकारी स्थिति का जायजा ले रहे हैं. जल्द ही रूट सामान्य करने की बात कही गई है.