Major Accident: पीथमपुर में निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज से क्रेन वाहनों पर गिरी, 2 लोगों की मौत

203

Major Accident: पीथमपुर में निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज से क्रेन वाहनों पर गिरी, 2 लोगों की मौत!

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट 

धार । धार जिले के औद्योगिक क्षेत्र पिथमपुर में रेलवे के पुल निर्माण के दौरान क्रेन गिरने से हुए हादसे में दबने से पिकअप सवार दो लोगों की मौत के बाद ग्रामीण व मृतको के परिजन आक्रोशित हो गए और उन्होंने पिथमपुर में मृतकों के शवों को रखकर चक्काजाम कर दिया। इसके बाद पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को देर तक समझाते रहे। ग्रामीणों व मृतकों के परिजनों ने उचित मुआवजे और मृतकों के एक एक परिजन को नौकरी देने की मांग रखी। जिस पर मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने मृतकों के परिजनों को 12-12 लाख का मुआवजा देने और ठेकेदार की कंपनी में एक एक परिजन को नौकरी देने का आश्वासन दिया गया। जिसके बाद ग्रामीण माने और चक्का जाम खोला गया। जिसके बाद पूरा मामला शांत हुआ और प्रषासन ने भी राहत की सांस ली।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 17.56.41 1
दरअसल आज सुबह पिथमपुर के सागौर में रेलवे ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। वही ब्रिज निर्माण में लगी क्रेन अनियंत्रित होकर पिकअप वाहन पर पलटी खा गई थी जिससे पिकअप वाहन में सवार दो लोगों कल्याण पिता बेराजी परमार 46 वर्ष निवासी सागौर, अभय पिता बंशीलाल पाटीदार उम्र 30 वर्ष काली बिल्लौद की मौत हो गई। जिला प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर क्रेन को सीधा कर मृतको को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए पिथमपुर स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया था जहां उनको पोस्टमार्टम किया गया है।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 17.56.45

वहीं इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत हिराले ने कहा कि ‘‘सागौर में रेल का जो निर्माणाधीन ब्रिज है उस ब्रिज निर्माता व प्रशासन की लापरवाही की वजह से क्रेन पिकअप में गिर जाने से दो लोगों की मौत हुई है उसके विरोध में और पीडित परिवार को उचित मुआवजे को लेकर हम लोग यहां बैठे है।’’
वहीं एसडीएम धार राहुल गुप्ता ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि ‘‘जो धरना प्रदर्शन किया गया था उसमें तीन मांग थी। जिसमें पहली मांग मुआवजे को लेकर थी उसके लिए परिवार को 12 लाख की मुआवजा राषि प्रदान की जाएगी। साथ ही परिवार में एक किसी व्यस्क को ठेकेदार द्वारा उनकी कंपनी में नौकरी दी जाएगी। कार्रवाई पुलिस द्वारा की गई है। चक्का जाम करने वालों पर भी एक्शन लिया जाएगा।’’