Major Accident on Agra-Lucknow Expressway: बिहार से दिल्ली जा रही बस रेलिंग तोड़कर गिरी,दो की मौत; 50 से अधिक घायल!

423

Major Accident on Agra-Lucknow Expressway: बिहार से दिल्ली जा रही बस रेलिंग तोड़कर गिरी,दो की मौत; 50 से अधिक घायल!

बिहार से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस मंगलवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बड़े हादसे का शिकार हो गई. इस दुर्घटना में दो यात्रियों की जान चली गई.

बिहार से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस मंगलवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बड़े हादसे का शिकार हो गई. इस दुर्घटना में दो यात्रियों की जान चली गई, जबकि 50  से अधिक लोग घायल हुए हैं. इनमें से 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है.यह दर्दनाक हादसा इटावा के सैफई थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन 103 के पास हुआ.  यह हादसा फूड प्लाजा के आगे हवेलिया गांव के पास  का  है। हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ। पुलिस की शुरुआती जांच में लग रहा है कि ड्राइवर को नींद आने के कारण बस बेकाबू हो गई और रेलिंग तोड़कर सड़क से नीचे जा गिरी. हादसे के वक्त बस में 70 से ज़्यादा लोग सवार थे.हादसे की खबर मिलते ही इटावा के डीएम-एसएसपी और कई बड़े अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. वे पूरे मामले की जानकारी ले रहे हैं और बचाव कार्य का जायजा ले रहे हैं.

मृतकों और घायलों की पहचान

हादसे में जान गंवाने वालों में एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं. महिला की पहचान नेपाल की सईदा खातून के तौर पर हुई है, जबकि पुरुष दरभंगा के 55 वर्षीय मनोज कुमार थे. सभी घायल यात्रियों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.