बड़ा हादसा: अंडर कंस्ट्रक्शन रेलवे पुल गिरा, 17 की मौत, मलबे में कई दबे

1181

बड़ा हादसा: अंडर कंस्ट्रक्शन रेलवे पुल गिरा, 17 की मौत, मलबे में कई दबे

हादसे के वक्त 35 से 40 मजदूर ब्रिज पर काम कर रहे थे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम से बुधवार सुबह दिल दुखाने वाली खबर सामने आई है. यहां साइरांग के पास एक अंडर कंस्ट्रक्शन रेलवे ब्रिज गिर गया, इस हादसे में 17 मजदूरों की मौत हो गई है. रेलवे प्रशासन द्वारा यहां पर राहत बचाव कार्य चलाया जा रहा है. हादसा सुबह तकरीबन 10 बजे हुआ. अभी भी 30-40 लोगों के फंसे होने की आशंका है.

मिजोरम के आईजोल में एक निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई। बताया गया है कि यह हादसा साइरांग इलाके के पास हुआ।पुलिस के मुताबिक, घटना के वक्त इलाके में 35-40 लोग थे। इन सभी लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। घटना आइजोल से 21 किमी दूर सुबह 10 बजे के करीब घटी। अब तक सभी मृतकों का शव निकाला जा चुका है। वहीं, कुछ और लोगों को ढूंढने की कोशिश की जा रही है।निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज गिरने की वजह से 17 मजदूरों की मौत हुई है. ये हादसा बुधवार सुबह करीब 10 बजे हुआ है. मिजोरम के मुख्यमंत्री ने भी हादसे की जानकारी दी और दुख जताया. राहत बचाव का काम चल रहा है.

पूर्वोत्तर फ्रंटियर रेलवे के सीपीआरओ सब्यसाची ने बताया कि रेलवे अधिकारियों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है और राहत-बचाव कार्य जारी हैं।