Major Action Of Police: कंजर डेरों में दबिश शराब और तस्करी में उपयोग की गई ट्रेक्टर, मोटरसाइकिल पकड़ी

808

Major Action Of Police: कंजर डेरों में दबिश शराब और तस्करी में उपयोग की गई ट्रेक्टर, मोटरसाइकिल पकड़ी

Ratlam : SP सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर जिले भर में चोरी और अवैध शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसी तारतम्य में एसडीओपी जावरा रविन्द्र बिलवाल के नेतृत्व में थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा, थाना रिंगनोद,थाना बडावदा एवं चौकी हुसैन टेकरी, सरसी, हाटपिपल्या, ढोढर के बल की टीम गठित करते हुए थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा के कंजर डेरों में अलग अलग टीम बनाकर दबिशे दी गई।

दबिश के दौरान सरसी से सहायक उपनिरीक्षक कलसिंह मईडा द्वारा हमराही फोर्स की सहायता से कंजर डेरा राजाखेड़ी मुख्य मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान एक लाल कलर के बिना नम्बर के ट्रेक्टर को रोकने पर ट्रेक्टर ड्राइवर अपने वाहन को छोड़कर भाग निकला जिसकी पहचान जितेन्द्र पिता मनोहर कंजर निवासी राजाखेड़ी कंजर डेरा के रूप में की गई।

ट्रेक्टर से दो नीले रंग की प्लास्टिक केन मे 30-30 लीटर अवैध हाथ भट्टी की महुआ शराब होना पाई गई एवं सहायक उपनिरीक्षक कमलेश सिनम द्वारा हमराही फोर्स की मदद से गडगडिया रोड कच्चा रास्ता पर नाकाबंदी के दौरान कंजर डेरा तरफ से एक बिना नम्बर की काले रंग की होण्डा शाइन मोटरसाइकिल जिसके दोनों तरफ नीले रंग की प्लास्टिक की केन बंधी थी। नाकाबंदी के दौरान रोकने पर मोटरसाइकिल चालक पुलिस को देख मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गया, जिसकी पहचान सुमित पिता प्रहलाद कंजर निवासी राजाखेडी कंजर डेरा के रूप में की गई।

उक्त मोटरसाइकिल को चैक करने पर इंजिन एवं चेचिस क्रमांक घिसे होकर अपठनीय स्थिति में पाए गए तथा गाड़ी पर दो नीले रंग की प्लास्टिक केन में 30-30 लीटर अवैध हाथ भट्टी की महुआ शराब होना पाई गई। थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध अवैध शराब के प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिए गए हैं। एसडीओपी बिलवाल ने बताया कि अवैध शराब एवं कंजरो के विरुद्ध धरपकड़ लगातार जारी रहेगी।

जप्त सामग्री:-

1 बिना नम्बर का ट्रेक्टर महिन्द्रा कंपनी का 585 DIXP  एक बिना नम्बर की होण्डा शाईन मोटरसाइकिल जिसके इंजिन क्रमांक एवं चेचिस क्रमांक घिसे होकर अपठनीय स्थिति में हैं। 4 प्लास्टिक की कैन मे 30-30 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब।

जप्त मश्रूका कीमत 4,42,000/- रुपए

देखिए वीडियो-