
बड़ा प्रशासनिक फेरबदल 107 संयुक्त एवं डिप्टी कलेक्टर ट्रांसफर – मंदसौर – नीमच में 6 अधिकारी बदले
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । हफ़्ते की शुरुआत में सोमवार को मध्यप्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने एकसाथ 107 प्रशासनिक अधिकारियों संयुक्त कलेक्टर , डिप्टी कलेक्टर एवं अन्य के ट्रांसफर आदेश जारी किये हैं ।
उप सचिव कार्मिक ब्रजेश सक्सेना सामान्य प्रशासन विभाग के हस्ताक्षर से जारी आदेश से मंदसौर – नीमच जिले के 6 अधिकारी प्रभावित हुए हैं
संयुक्त कलेक्टर मंदसौर रविन्द्र परमार को समान पद पर सीहोर भेजा गया है । नीमच की संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ममता खेड़े को उप संचालक GAD भोपाल , संयुक्त कलेक्टर पवन बारिया को समान पद पर उज्जैन ट्रांसफर किया है ।
नीमच पदस्थ डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव को उप संचालक नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण इंदौर लगाया गया है । इसी क्रम में भिण्ड पदस्थ डिप्टी कलेक्टर पराग जैन को नीमच स्थान्तरित किया है । वहीं डिप्टी कलेक्टर उज्जैन राजाराम करजरे को मंदसौर भेजा गया है ।





