Major IAS Bureaucratic Reshuffle At Centre: Additional Secretary स्तर पर कई अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल

817

Major IAS Bureaucratic Reshuffle At Centre: Additional Secretary स्तर पर कई अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने आज IAS Bureaucratic Reshuffle करते हुए एडिशनल सेक्रेटरी स्तर के कई अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किया है ।

भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1991 बैच की आंध्र प्रदेश केरल की अधिकारी सुमिता डाबरा को स्पेशल सेक्रेटरी नियुक्त करते हुए उन्हें प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड विभाग में पदस्थ किया है।

विभु नायर तमिलनाडु 1990 बैच को एडिशनल सेक्रेटरी और फाइनेंसियल एडवाइजर विदेश मंत्रालय में पदस्थ किया है। फिलहाल वे इंडियन ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन में ईडी हैं। शांतमनु उत्तराखंड कैडर के 1990 बैच के अधिकारी हैं। उन्हें कंज्यूमर अफेयर्स फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी और फाइनेंसियल एडवाइजर नियुक्त किया गया है। वे फिलहाल टेक्सटाइल मंत्रालय में डेवलपमेंट कमिश्नर हैंडीक्राफ्ट्स है। उड़ीसा केडर के अधिकारी संजय रस्तोगी को केमिकल फर्टिलाइजर मंत्रालय में एडीशनल सेक्रेट्री नियुक्त किया गया है।

श्रीराम तारानिकांति त्रिपुरा को एडिशनल सेक्रेटरी होम नियुक्त किया गया है। खिल्लीराम मीणा एडिशन सेक्रेटरी ग्रामीण विकास मंत्रालय, महमूद अहमद AS रोड ट्रांसपोर्ट, राजेश अग्रवाल AS कॉमर्स , रोहित कंसल एडिशन सेक्रेटरी टेक्सटाइल, दीप्ति चावला एडिशनल सेक्रेटरी रक्षा मंत्रालय, टी नटराजन रक्षा उत्पादन, पीयूष कुमार एडिशनल सेक्रेटरी कॉमर्स ,कामिनी चौहान रतन एडिशनल सेक्रेटरी पेट्रोलियम और नेचुरल गैस, प्रमोद कुमार मेहरदा एडिशनल सेक्रेटरी कृषि और किसान कल्याण।

इसके साथ ही 13 ज्वाइंट सेक्रेट्री स्तर के अधिकारियों को एडीशनल सेक्रेट्री रैंक और पे में पदोन्नत किया गया है।यह है:

सुमन शर्मा को MD सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया बनाया गया है। विस्मिता तेज एडिशन सेक्रेटरी कोयला मंत्रालय ,संजीव नारायण माथुर एडीशनल सेक्रेट्री पेंशन और पेंशनर्स वेलफेयर, संजीव कुमार मिश्रा secretay cum कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी, मनोज कुमार द्विवेदी एडीशनल सेक्रेट्री पर्सनल और ट्रेनिंग,आशीष vachhani AS इकोनामिक अफेयर्स, राकेश गुप्ता एडिशनल सेक्रेटरी प्रेसिडेंट्स सचिवालय, श्याम जगन्नाथन डेवलपमेंट कमिश्नर मुंबई,सुबोध कुमार सिंह AS फूड और पब्लिक डिसटीब्यूशन, रविंद्र कुमार डिप्टी डायरेक्टर प्रशासन एम्स नई दिल्ली, संजीव कुमार झा एडिशनल सेक्रेटरी कैबिनेट सेक्रेट्रियट और अलका नांगिया अरोरा को एडिशनल सेक्रेटरी कृषि बनाया गया है।