Major IAS -IPS Reshuffle- 59 Bureaucrats Transferred: गृह मंत्रालय ने 32 IAS और 27 IPS अधिकारियों के तबादले किए

2864
IAS-IPS

Major IAS -IPS Reshuffle- 59 Bureaucrats Transferred: गृह मंत्रालय ने 32 IAS और 27 IPS अधिकारियों के तबादले किए

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नेशनल कैपिटल टेरिटरी आफ दिल्ली अमेंडमेंट ऑर्डिनेंस 2023 ( Government of National Capital Territory of Delhi (Amendment) Ordinance -2023) लागू करने के बाद आज पहली बार 59 एजीएमयूटी (AGMUT) केडर के और सेंट्रल केडर के अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इनमें 32 IAS और 27 IPS अधिकारी शामिल है।

बता दें कि इस ऑर्डिनेंस के अंतर्गत केंद्र द्वारा नेशनल कैपिटल सिविल सर्विस अथॉरिटी (National Capital Civil Service Authority) को अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग और विजिलेंस मैटर्स के पूरे अधिकार दिए गए हैं। इस अथॉरिटी की पहली बैठक में इन तबादलों को करने का निर्णय लिया गया है।

*यहां देखिए पूरी तबादला सूची*

IMG 20230609 125048