Major IAS Reshuffle: राजस्थान में 62 IAS अधिकारियों के तबादले, 4 कमिश्नर और राजसमंद, झुंझनू सहित 9 जिलों के कलेक्टर बदले गए 

556
Additional Charge and Reshuffle of IAS Officers

Major IAS Reshuffle: राजस्थान में 62 IAS अधिकारियों के तबादले, 4 कमिश्नर और राजसमंद, झुंझनू सहित 9 जिलों के कलेक्टर बदले गए 

 

जयपुर: Major IAS Reshuffle: राजस्थान में 62 IAS अधिकारियों के तबादले आदेश जारी किए गए हैं। बीकानेर के कमिश्नर और राजसमंद, झुंझनू सहित कई जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं।

 

राजस्थान सरकार ने देर रात एक आदेश जारी कर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले किए हैं। कुल 62 IAS अधिकारियों के तबादले हुए हैं। कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किए हैं। नए आदेशों के साथ ही राजस्थान के कई जिलों में कलक्टर भी बदले गए हैं।

 

वहीं जोधपुर जिला परिषद सीईओ और फलोदी जिला कलक्टर पद पर नए अधिकारियों को लगाया गया है। आदेश के अनुसार वर्तमान फलोदी जिला कलक्टर हरजीलाल अटल को स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी में सीईओ लगाया गया है। उनके स्थान पर श्वेता चौहान को जिला कलक्टर लगाया गया है, वे स्वच्छ भारत मिशन शहरी के निदेशक पद पर कार्यरत थीं।

इसी प्रकार जोधपुर जिला परिषद के सीईओ डॉ धीरज कुमार सिंह को कार्मिक विभाग में संयुक्त शासन सचिव लगाया गया है। उनके स्थान पर जोधपुर में नए सीईओ आशीष कुमार मिश्रा होंगे। वे फिलहाल एपीओ चल रहे थे, जिन्हें नए पद की जिम्मेदारी दी गई है। राजसमंद के जिला कलक्टर बाल मुकुंद असावा का तबादला संयुक्त शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग जयपुर के पद पर हुआ है। अब राजसमंद की कमान अरुण कुमार हसीजा संभालेंगे। हसीजा मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी जयपुर और आयुक्त नगर निगम के पद पर कार्य थे।

*झुंझुनूं कलक्टर का तबादला*

झुंझुनूं कलक्टर रामावतार मीणा का तबादला कर दिया है। मीणा को विभागीय जांच में निदेशक पद पर लगाया है। मुख्य सचिव सुधांश पंत ने मई में सीकर में बैठक ली थी। तब झुंझुनूं जिला कलक्टर मीणा से कुछ सवाल पूछे थे। इस पर मुख्य सचिव ने नाराजगी जताई थी। वहीं झुंझुनूं में अब किसी को नया कलक्टर नहीं लगाया है। एसपी का पद पहले से खाली है। अब कलक्टर व एसपी दोनों के पद खाली हो गए हैं।

 

*डॉ. मीणा होंगे संभागीय आयुक्त*

वहीं बीकानेर के संभागीय आयुक्त डॉ. रविकुमार सुरपुर का स्थानांतरण राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल अध्यक्ष के पद पर किया गया है। बीकानेर के नए संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा होंगे। मीणा अभी संस्कृत शिक्षा विभाग जयपुर में शासन सचिव है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी का तबादला सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के पदेन संयुक्त शासन सचिव के पद पर किया गया है। रिक्त हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक के पद का कार्यभार प्रारिम्भक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट को सौंपा गया है।

गहलोत सरकार के समय गृह विभाग जमे आईएएस अधिकारी आनंद कुमार को होम से हटा दिया गया है. पूर्ववर्ती गहलोत सरकार आनंद को अक्टूबर 2022 में गृह विभाग में लाई थी. इसके बाद भजनलाल सरकार ने उन्हें एसीएस होम की कमान सौंपी थी. उन्हें अब एसीएस फॉरेस्ट बनाया गया है.

 

वहीं, 5 साल तक वित्त विभाग में रहे IAS अखिल अरोड़ा का तबादला करके जलदाय विभाग में ACS की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के प्रमुख सचिव रहे कुलदीप रांका को सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग से उच्च और तकनीकी शिक्षा के ACS की जिम्मेदारी दी गई. आईएएस अपर्णा अरोड़ा को सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग में ACS बनाया गया है.

 

नइ संभाग के आयुक्त बदले

डॉ. टीना सोनी- संभागीय आयुक्त, भरतपुर

विश्राम मीणा- संभागीय आयुक्त, बीकानेर

कन्हैया लाल स्वामी- आयुक्त टीएडी,

उदयपुर शक्ति सिंह राठौड़- संभागीय आयुक्त अजमेर

 

*_इन जिलों को नए कलेक्टर मिले_*

काना राम (2013)- सवाई माधोपुर

कल्पना अग्रवाल (2013)- टोंककमर उल जमान चौधरी (2014)- भरतपुर

पीयूष समरिया (2014)- कोटा

प्रियंका गोस्वामी (2014)- कोटपूतली-बहरोड़

डॉ. खुशाल यादव (2015)- हनुमानगढ़

अरुण कुमार हसीजा (2015)- राजसमंद

कमल राम मीणा (2015)- ब्यावर

श्वेता (2017)- फलौदी

महेंद्र खड़गावत (2017)- डीडवाना-कुचामन