Major IAS Reshuffle in MP: 26 अधिकारी हुए इधर-उधर, अनय द्विवेदी बने आयुक्त वाणिज्यिक कर, आलोक कुमार सिंह को सचिव खनिज का प्रभार 

685
Additional Charge and Reshuffle of IAS Officers

Major IAS Reshuffle in MP: 26 अधिकारी हुए इधर-उधर, अनय द्विवेदी बने आयुक्त वाणिज्यिक कर, आलोक कुमार सिंह को सचिव खनिज का प्रभार 

भोपाल: राज्य शासन ने आज भारतीय प्रशासनिक सेवा के 26 अधिकारियों की एक तबादला सूची जारी की है।

इस तबादला सूची में शिवशेखर शुक्ला से पर्यटन विभाग का प्रभार वापस लिया है। बाकी सारे प्रभार उनके पास यथावत बने रहेंगे।

प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव से खनिज विभाग का प्रभार लिया गया है। अब वे केवल पशुपालन और डेयरी विभाग के प्रमुख सचिव बने रहेंगे। शोभित जैन को प्रमुख सचिव आयुष विभाग बनाया गया है। आलोक कुमार सिंह अब सचिव मुख्यमंत्री के साथ-साथ सचिन खनिज साधन विभाग भी रहेंगे। अनय द्विवेदी को आयुक्त वाणिज्य कर इंदौर बनाया गया है। तरूण राठी आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं अब आयुक्त आदिवासी विकास बनाए गए हैं। श्रीमन शुक्ला को सचिव योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग बनाया गया है। उनके पास राज्य खाद्य आयोग का प्रभार भी रहेगा।

*यहां देखिए पूरी तबादला सूची*