ग्वालियर में दिनदहाड़े 30 लाख रुपये लूटने की बड़ी घटना, पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी की

601

ग्वालियर में दिनदहाड़े 30 लाख रुपये लूटने की बड़ी घटना, पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी की

 

Gwalior: ग्वालियर के कोटेश्वर मंदिर क्षेत्र में बुधवार को दिनदहाड़े एक बड़ी लूट की घटना सामने आई। शराब कारोबारी विनोद शिवहरे के मुनीम आशाराम कुशवाह से करीब 30 लाख रुपये कैश लूट लिए गए। आशाराम बैंक में जमा कराने जा रहे थे कि तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रोककर कट्टा दिखा कर धमकाया और कैश से भरा थैला छीनकर फरार हो गए।

इस घटना के तुरंत बाद सूचना पाकर ग्वालियर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। एसपी धर्मवीर सिंह, आईजी अरविंद सक्सेना, डीआईजी अमित सांघी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शूरू की। पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर दी है और कई चेकिंग टीमों को तैनात किया गया है।

आईजी अरविंद सक्सेना ने बताया कि बदमाशों की संख्या तीन बताई गई है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि बदमाशों ने घटना को पहले से ही रेक्की कर रखा था। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान और जल्द गिरफ्तारी हो सके। आशाराम से पूछताछ में हमलावरों का ठीक-ठीक वर्णन नहीं मिल पाया है।

यह घटना शहर में बने सुरक्षा तंत्र की परीक्षा है, खासकर ऐसे में जब रक्षाबंधन जैसे त्योहार के दौरान माहौल सख्त होता है। पुलिस ने आगामी दिनों में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है और वादा किया है कि लूटा हुआ पैसा जल्द बरामद किया जाएगा।

यह मामला ग्वालियर में बढ़ती हुई आपराधिक घटनाओं के बीच खासा चर्चा में है और पुलिस के सक्रिय प्रयासों पर सभी की नजरें टिकी हैं।