

Major IPS Reshuffle : UP में 11 IPS अफसरों के तबादले, गाजियाबाद-आगरा के पुलिस कमिश्नर और 4 जिलों के SP बदले गए
लखनऊ: Major IPS Reshuffle : UP में 11 IPS अफसरों के तबादले किए गए हैं।गाजियाबाद और आगरा के पुलिस कमिश्नर के साथ 4 जिलों के पुलिस कप्तान भी बदले गए हैं।
यूपी में योगी सरकार ने गाजियाबाद और आगरा के पुलिस कमिश्नर बदल दिए हैं। आगरा में तैनात पुलिस कमिश्नर जे. रविन्दर गौड़ को पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। पुलिस महानिरीक्षक आगरा दीपक कुमार को आगरा पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। इनके अलावा मथुरा, बुलंदशहर बाराबंकी व बागपत में नए पुलिस कप्तान तैनात कर दिए गए हैं।
नीलाब्जा चौधरी को एडीजी एटीएस लखनऊ से एडीजी सीआइडी लखनऊ में तैनाती दी गई है। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में कमिश्नर के पद पर तैनात अजय कुमार मिश्रा को पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र में भेजा गया है।
प्रेम कुमार गौतम पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज से पुलिस महानिरीक्षक एटीएस लखनऊ व शैलेश कुमार पांडेय पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा से पुलिस उपमहानिरीक्षक आगरा बनाया गया है।
श्लोक कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बुलंदशहर से एसएसपी मथुरा, दिनेश कुमार सिंह एसपी बाराबंकी से एसएसपी बुलंदशहर, अर्पित विजयवर्गीय को एसपी बागपत से एसपी बाराबंकी व सूरज कुमार राय को सेनानायक छठी वाहिनी पीएसी मेरठ से एसपी बागपत बनाया गया है। पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड में तैनात पुलिस अधीक्षक प्रेमचन्द को छठी वाहिनी पीएसी मेरठ का सेनानायक बनाया गया है।