Major IPS Reshuffle in Haryana: हरियाणा में 20 IPS अधिकारियों के तबादले

597

Major IPS Reshuffle in Haryana: हरियाणा में 20 IPS अधिकारियों के तबादले

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों में बड़ा बदलाव करते हुए आज 20 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए है।

बता दें कि अभी कुछ दिन पूर्व ही राज्य में नए डीजीपी शत्रु जीत कपूर पदस्थ किए गए हैं। उनके डीजीपी बनने के बाद यह पहला बड़ा फेरबदल है।

1992 बैच के IPS अधिकारी ओमप्रकाश सिंह को एडिशनल डायरेक्टर जनरल साइबर क्राइम बनाया गया है। इसी बैच के अजय सिंघल को स्टेट क्राइम ब्रांच पंचकूला में एडीजीपी नियुक्त किया गया है।

1993 बैच के ए एस चावला को एडीजीपी हरियाणा एनफोर्समेंट बनाया गया है। 1994 बैच की IPS कला रामचंद्रन को एडीजीपी प्रशासन, 96 बैच की IPS ममता सिंह को एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर, 2003 बैच के IPS राकेश कुमार आर्य को आईजीपी रोहतक रेंज, 1998 बैच के विकास अरोड़ा गुरुग्राम के नए पुलिस कमिश्नर, 96 बैच के रवी किरण एडीजीपी जेल,1998 बैच के राजेंद्र कुमार साउथ रेंज के आईजी, अमिताभ सिंह ढिल्लों आईजीपी एंटी करप्शन ब्यूरो, केके राव एडीजीपी रोहतक रेंज, सिमरदीप सिंह DIG STF हरियाणा, वीरेंद्र कुमार डीसीपी ट्रैफिक को ईस्ट गुरुग्राम का प्रभार दिया गया है। 2017 बैच के नीतीश अग्रवाल अब महेंद्रगढ़ के नए एसपी होंगे जबकि इसी बैच के विक्रांत भूषण को सिरसा का नया एसपी नियुक्त किया गया है।