Major Mishap in Indore: 5 मंजिला इमारत ढही, 6 लोगों के दबे होने की आशंका, राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी

254

Major Mishap in Indore: 5 मंजिला इमारत ढही, 6 लोगों के दबे होने की आशंका, राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी

 

इंदौर: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी, इंदौर में सोमवार रात एक दुखद हादसा हो गया। शहर के रानीपुरा इलाके में रात करीब 9 बजे एक 5 मंजिला इमारत अचानक भरभराकर ढह गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 6 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि लगातार बारिश के कारण इमारत की दीवारों में दरारें पड़ गई थीं, जिसके चलते यह हादसा हुआ। सौभाग्यवश, हादसे के समय इमारत में मौजूद अधिकांश लोग बाहर थे, जिसके कारण बड़ा नुकसान टल गया। फिर भी, दर्जनभर से अधिक लोगों के इस हादसे में प्रभावित होने की खबर है।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया। अभी तक 9 घायलों को इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए जेसीबी मशीनों से मलबा हटाया जा रहा है।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव, कलेक्टर शिवम वर्मा और पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर रख रहे हैं। पुलिस कमिश्नर स्वयं लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए निर्देश दे रहे हैं। पुलिस और बचाव दल मलबे में फंसे लोगों की तलाश में जुटी हुई हैं, ताकि किसी भी संभावित जनहानि को रोका जा सके।

स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे घटनास्थल के आसपास भीड़ न लगाएं और बचाव कार्य में सहयोग करें। हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।