
Major Plane Crash: वायुसेना का ट्रेनिंग जेट स्कूल की इमारत पर गिरा, 19 मृत- 100 से अधिक घायल, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका!
ढाका: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार दोपहर करीब 1:00 बजे भीषण विमान दुर्घटना हुई, जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चिंता की लहर दौड़ा दी। बांग्लादेश एयरफोर्स का चीनी F-7 BGI ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद उत्तरा इलाके के माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की इमारत पर गिर गया। हादसे में अब तक कम से कम 19 लोगों की मौत हो चुकी है और 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई की हालत नाजुक है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने का अंदेशा है।
वायुसेना के मुताबिक, F7 विमान ने दोपहर 1:06 बजे उड़ान भरी थी, और करीब 1:30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के वक्त स्कूल-कॉलेज में बड़ी संख्या में छात्र और स्टाफ मौजूद थे, जिससे जनहानि बढ़ गई और इलाके में दहशत फैल गई। टक्कर के तुरंत बाद विमान में आग लग गई और इमारत में धुआं फैल गया, जिससे सैकड़ों छात्र फंस गए।

फायर ब्रिगेड, बांग्लादेशी सेना, अर्धसैनिक बल, वायुसेना और पुलिस की टुकड़ियां राहत-बचाव कार्य में जुटी हैं। कई घायलों को इलाज के लिए बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी हॉस्पिटल व अन्य उन्नत अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे की जांच बांग्लादेश वायुसेना ने शुरू कर दी है—प्रारंभिक जांच में तकनीकी गड़बड़ी की बात सामने आई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विमान हवा में ही आग की लपटों में घिरा दिखा और फिर कॉलेज की छत से टकराकर गिर पड़ा। पायलट की स्थिति को लेकर अब भी असमंजस है; कुछ रिपोर्टों के अनुसार उसकी मौत हो चुकी है, तो कुछ में इलाज जारी है।
हादसे के बाद:
– इलाके को सील किया गया और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
– प्रशासन ने हेल्पलाइन शुरू की एवं पीएम शेख हसीना ने हादसे पर शोक व्यक्त किया तथा उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए।
– मृतकों के परिवारों व घायलों के लिए सरकार ने आर्थिक मदद की घोषणा की।
– फायर सर्विस की 8 यूनिट और दर्जनों अन्य सुरक्षाबल मौके पर मौजूद हैं।
– सोशल मीडिया पर दुर्घटना के वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
– सुरक्षा मानकों को लेकर देशभर में चिंता बढ़ गई है।
महत्वपूर्ण बिंदु:
– बांग्लादेश एयरफोर्स का चीनी F-7 BGI ट्रेनिंग फाइटर जेट क्रैश
– कॉलेज इमारत में आग और भारी जनहानि
– 19 मौतें, 100 से अधिक घायल (संख्या बढ़ सकती है)
– बचाव व राहत कार्य जारी
– हादसे की जांच जारी—तकनीकी खामी प्रमुख वजह
– बांग्लादेश के इतिहास में सबसे बड़े एविएशन हादसों में से एक
आखिरी अपडेट तक, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है और मृतकों/घायलों की संख्या में इजाफा हो सकता है।





