पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 40 अवैध हथियारों के साथ राजस्थान निवासी दो आरोपियों सहित पलसूद का एक सिकलीगर गिरफ्तार

अवैध हथियार तस्करी के खिलाफ जुलवानिया थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 40 अवैध हथियारों के साथ राजस्थान निवासी दो आरोपियों सहित पलसूद का एक सिकलीगर हुआ गिरफ्तार, सोशल मीडिया के माध्यम से अवैध हथियारों की करते थे खरीद फरोख्त

487

पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 40 अवैध हथियारों के साथ राजस्थान निवासी दो आरोपियों सहित पलसूद का एक सिकलीगर गिरफ्तार

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी. जिले के जुलवानिया थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर राजस्थान निवासी दो आरोपियों सहित पलसूद थाना क्षेत्र के उंडी खोदरी निवासी एक सिकलीगर को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से करीब 40 अवैध हथियार बरामद किए हैं।

बड़वानी पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी आर के लौवंशी के नेतृत्व में जुलवानिया थाना पुलिस ने अवैध हथियारों की एक बड़ी खेप को डिलीवर होने से पहले ही पकड़ते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पलसूद थाना क्षेत्र के उंडी खोदरी निवासी सिकलीगर सतपाल बरनाला अवैध हथियार की खेप राजस्थान के झुंझुनू जिला के रहने वाले नरेंद्र राठौड़ और राहुल मेहंदिया को राजस्थानी ढाबे पर डिलीवरी करने के लिए आया था मुखबिर सूचना पर पुलिस ने इन आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़कर उनके पास से 15 पिस्टल और 25 देसी कट्टे बरामद किए हैं।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, बड़वानी पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत-

आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करते थे। ग्राहक भी सोशल मीडिया के माध्यम से ही बनाते थे पहले सोशल मीडिया पर दोस्ती करते थे फिर अवैध हथियारों को बेचते थे पुलिस ने राजस्थान पुलिस से भी संपर्क कर गिरफ्तार हुए दोनों आरोपियों के अपराधिक रिपोर्ट की जानकारी मांगी है। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए इनसे और भी पूछताछ की जा रही है।

विशेष भूमिका

थाना प्रभारी रामकृष्ण लोवंशी, सउनि विक्रमसिह किराडे, सउनि प्रवीण मंडलोई, सउनि आशीष शर्मा, सउनि गोपाल सोलंकी, प्र.आर. क्रमांक 22 अरविंद यादव, प्र.आर. क्रमांक 59 सतीश पाटीदार, प्र.आर. क्रमांक 415 मुकेश मंडलोई, प्र.आर. क्रमांक 305 प्रशांत सोलंकी, प्र.आर. क्रमांक 90 अजय यादव, आरक्षक, 209 अमजद पठान, आर. 303 राजेन्द्र डावर, आर. 282 राजकुमार आर्य, आर. 73 सुनिल करोले आर 533 सुनिल वर्मा, आरक्षक योगेश्वर चौहान, आरक्षक यादवेन्द्र चौहान का विशेष योगदान रहा।

पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।