
ALIRAJPUR में पुलिस का बड़ा अभियान: 9.38 लाख की अवैध बीयर बरामद, शराब तस्करों पर कार्रवाई
ALIRAJPUR: एसपी अलीराजपुर के निर्देशन में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ सघन अभियान, आज़ाद नगर और सोण्डवा पुलिस की संयुक्त बड़ी सफलता
जिले में बढ़ते अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर रघुवंश सिंह (IPS) के नेतृत्व में चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत पुलिस को दो अलग-अलग थानों में बड़ी सफलता मिली है। चन्द्रशेखर आज़ाद नगर और सोण्डवा थाना पुलिस ने अवैध शराब के परिवहन और भंडारण में लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए कुल ₹9,38,000 से अधिक मूल्य की शराब और वाहन जब्त किए हैं।
*एसपी की सख्त चेतावनी- अवैध शराब कारोबार पर किसी भी स्तर पर समझौता नहीं*
SP Raghuvansh Singh ने 17 अक्टूबर 2025 को जिले के सभी थाना प्रभारियों की विशेष बैठक लेकर स्पष्ट निर्देश दिए थे कि जिले में अवैध शराब के परिवहन, भंडारण और विक्रय में शामिल किसी भी व्यक्ति या गिरोह को बख्शा नहीं जाएगा। इसी दिशा में जिलेभर में अभियान को तेज़ किया गया है।
*आज़ाद नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई- वाहन सहित ₹9.38 लाख की बीयर जब्त*
SP के निर्देशों का पालन करते हुए थाना चन्द्रशेखर आज़ाद नगर पुलिस को रविवार, 26 अक्टूबर 2025 को दोपहर करीब 12:30 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि एक तूफ़ान क्रूजर क्लासिक वाहन (क्रमांक GJ 09 BM 6922) में बड़ी मात्रा में अवैध बीयर परिवहन की जा रही है।

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर वाहन को रोका और तलाशी ली। जांच में वाहन से माउंट 6000 ब्रांड की 50 पेटियाँ (कुल 600 लीटर) बीयर बरामद की गई।
पुलिस ने मौके से आरोपी दिलीप पिता सोमला सिंगाडिया भील (25 वर्ष), निवासी ग्राम महेन्द्र बुडी फल्या, थाना आज़ाद नगर, को गिरफ्तार किया।
शराब की अनुमानित कीमत ₹1,38,000 और परिवहन के लिए प्रयुक्त वाहन की कीमत ₹8,00,000 आंकी गई, जिससे कुल जप्ती का मूल्य ₹9,38,000/- हुआ। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 483/25, धारा 34(2) एवं 46 आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
*सोण्डवा पुलिस ने खेत के मकान से 286 लीटर शराब पकड़ी*
इसी अभियान की कड़ी में थाना सोण्डवा पुलिस ने भी महत्वपूर्ण सफलता हासिल की। दिनांक 25 अक्टूबर 2025 को ग्राम उन्हाला क्षेत्र में गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सकलिया पिता सैकडिया चमेलका (45 वर्ष) अपने खेत पर बने पक्के मकान में भारी मात्रा में अवैध शराब छिपाकर रखे हुए है।
पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर मकान की तलाशी ली, जहाँ से 21 पेटियां माउंट 6000 बीयर (252 लीटर, ₹50,400) एवं 04 पेटियां गोवा व्हिस्की (34.56 लीटर, ₹21,120) बरामद की गईं। कुल 286.56 लीटर शराब जिसकी कीमत लगभग ₹71,520 आंकी गई, जब्त की गई।

आरोपी से वैध दस्तावेज मांगे जाने पर वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर धारा 34(2), 36 मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया और न्यायालय में पेश किया गया।
**अवैध शराब का नेटवर्क पूरी तरह ध्वस्त किया जाएगा-SP**
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर ने बताया कि, “थाना आज़ाद नगर और सोण्डवा पुलिस द्वारा की गई ये कार्रवाइयां पुलिस प्रशासन की सजगता और अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान की सफलता का प्रमाण हैं। जिले में शराब माफियाओं और तस्करी में संलिप्त नेटवर्क को पूरी तरह समाप्त करने के लिए ठोस और निरंतर कदम उठाए जा रहे हैं। जप्त की गई शराब के स्रोत और आपूर्ति श्रृंखला की जांच जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह माल कहां से लाया जा रहा था और किन लोगों की इसमें संलिप्तता है।” उन्होंने आगे कहा कि, “अवैध शराब के परिवहन, भंडारण एवं विक्रय में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। जिले में कानून व्यवस्था और सामाजिक शांति बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन सख्त और सतत कार्रवाई करता रहेगा।”
*इनका रहा सराहनीय योगदान*
इस कार्रवाई में “थाना आज़ाद नगर” से निरीक्षक शिवराम तरोल, सउनि दिनेश नरगावे, सउनि कौशलेन्द्र, प्रआर मुकेश और प्रआर भारत का उल्लेखनीय योगदान रहा।
वहीं “सोण्डवा थाना” से निरीक्षक गोपाल परमार, चौकी प्रभारी उमराली सचिन डावर, सउनि शांतिलाल उपाध्याय, प्रआर पप्पू मण्डलोई, प्रआर कैलाश भवर, आरक्षक विक्रम कनासीया, राकेश जमरे, राकेश पचाया, शिवम और सुनील ने सक्रिय भूमिका निभाई।





