

Major Reshuffle in Excise Department: MP में 27 आबकारी अधिकारियों के तबादले, 2 डिप्टी कमिश्नर भी बदले गए
भोपाल: राज्य शासन में आज दो डिप्टी कमिश्नर सहित 27 आबकारी अधिकारियों के तबादले आदेश जारी किए हैं।
इंदौर के डिप्टी कमिश्नर संभागीय उड़न दस्ता मुकेश नेमा को ग्वालियर का डिप्टी कमिश्नर आबकारी बनाया गया है।
संजय तिवारी डिप्टी कमिश्नर आबकारी उड़न दस्ता उज्जैन को मुकेश नेमा की जगह इंदौर पदस्थ किया गया है।
हर्षवर्धन राय सहायक आबकारी आयुक्त राज्य स्तरीय उड़नदस्ता भोपाल को उज्जैन का प्रभारी डिप्टी कमिश्नर आबकारी संभागीय उड़न दस्ता पदस्थ किया गया है।
इसके अलावा 24 अन्य आबकारी अधिकारियों के भी तबादला आदेश जारी किए गए हैं।
Also Read: Minor IAS Reshuffle in Punjab: 4 IAS अधिकारियों का तबादला; 2 जिलों को मिले नए DC
Also Read: IPS Transfer: UP में 7 IPS अधिकारियों के तबादले, उपेन्द्र कुमार अग्रवाल बने IG सिक्योरिटी