
Major Road Accident in Betul: बैतूल में बरेठा घाट पर एक-दूसरे पर चढ़ी गाड़ियां; ASI की पत्नी की मौत
मध्यप्रदेश के बैतूल से एक ददर्दनाक घटना सामने आई है जहां बरेठा घाट पर रविवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्राले ने एक के बाद एक तीन गाड़ियों और एक बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों कारें आपस में एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गईं, जबकि एक बाइक उनके नीचे दब गई।
हादसे में बाइक सवार असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर यानी ASI गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं उनकी पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा रविवार दोपहर करीब 3 बजे हुआ, जिसके बाद बैतूल-भोपाल नेशनल हाईवे पर करीब आधे घंटे तक लंबा जाम लगा रहा। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हादसे के बाद ट्राला चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- इंदिरानगर में 100 फीट रोड पर एक खौफनाक सड़क हादसा, नशे में धुत कार चालक ने मचाई तबाही!
ASI की पत्नी की मौके पर मौत
हादसे में बाइक सवार असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर चिमनलाल भलावी और उनकी पत्नी सुनीता गंभीर रूप से चपेट में आ गए। बाइक गाड़ियों के नीचे दब गई, जिससे सुनीता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ASI चिमनलाल भलावी गंभीर रूप से घायल हैं। चिमनलाल भलावी विदिशा जिले की विशेष शाखा (DSB) में पदस्थ हैं और पिछले छह महीनों से बैतूल में अटैच्ड थे। वे परिवार के साथ पुलिस लाइन में रह रहे थे।
कंटेनर को साइड देने रुकी थीं गाड़ियां
पुलिस के मुताबिक, बरेठा घाट पर एक कंटेनर वाहन चढ़ाई से नीचे उतर रहा था। उसे साइड देने के लिए घाट चढ़ रहे वाहनों को किनारे लगाया गया था। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार ट्राले ने लापरवाही से तीन कारों और एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस अब फरार ट्राला चालक की तलाश में जुटी हुई है।





