आयुर्वेद विकास योजना बनाएं सरकारी मंजूरी हमारी जिम्मेदारी – – मंत्री श्री डंग

मध्यप्रदेश आयुर्वेद महासम्मेलन संपन्न, चिकित्सकों का हुआ सम्मान

624

आयुर्वेद विकास योजना बनाएं सरकारी मंजूरी हमारी जिम्मेदारी -मंत्री श्री डंग

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। जिला मुख्यालय से सवा सौ किलोमीटर दूर गरोठ के मंगलम सभागार में एक दिवसीय मध्यप्रदेश आयुर्वेद महासम्मेलन आयोजित हुआ।

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री हरदीपसिंह डंग ने उपस्थित राष्ट्रीय एवं प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आये आयुर्वेद चिकित्सकों को आव्हान किया कि देश-विदेश में आयुर्वेदिक चिकित्सा के प्रति विश्वास बढ़ा है, इस पद्यति को ओर विस्तारित करने तथा जन जन तक लाभ दिलाने के उद्देश्य से विकास कार्यक्रम एवं योजना मिलकर बनाएं उसे क्रियान्वित कराने के लिए हर स्तर पर सरकार प्रयास करेगी।

WhatsApp Image 2023 04 27 at 5.01.19 PM

मंत्री श्री डंग ने कहा कि आयुर्वेद को फ्रन्ट रखकर चिकित्सक सुझाव दें, कार्य योजना प्रस्तुत करें प्रदेश स्तर ही नहीं केंद्र स्तर तक पहुंचाने और मंजूरी के प्रयास होंगे।

प्रांतीय आयुर्वेद महासम्मेलन में विधायक श्री देवीलाल धाकड़ ने कहा प्राचीन चिकित्सा आयुर्वेद के प्रति जनमानस में भरोसा है। गंभीर रोगों में भी आयुर्वेद दवाओं से उपचार होता है। यह निरापद चिकित्सा पद्धति है।

WhatsApp Image 2023 04 27 at 5.01.20 PM

नईदिल्ली से आये आयुर्वेद महासम्मेलन के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ एस एन पांडे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ विनोद बैरागी, केंद्रीय संगठन मंत्री डॉ मुकुल पिण्डावाला, प्रांतीय अध्यक्ष डॉ वासुदेव काबरा, नगरपरिषद अध्यक्ष श्री राजेश सेठिया, डॉ देवेंद्र पुराणिक सहित विभिन्न जिलों के 80 से अधिक विशेषज्ञ आयुर्वेद चिकित्सक शामिल हुए।

आयुर्वेद पर विभिन्न वक्ताओं ने विचार प्रस्तुत किये। महासम्मेलन में उत्थान एवं प्रचार-प्रसार, अनुसंधान आदि विषयों पर विमर्श हुआ।

WhatsApp Image 2023 04 27 at 5.01.20 PM 1

♦️वरिष्ठ चिकित्सकों का हुआ सम्मान

प्रांतीय आयुर्वेद महासम्मेलन में जिला इकाई अध्यक्ष वैद्य ललित कुमार बटवाल, पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ देवेंद्र पुराणिक, डॉ रमेश गुप्ता महिला चिकित्सक सहित अन्य का आयुर्वेद की सेवाओं के लिए अतिथियों द्वारा शॉल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

महासम्मेलन कार्यक्रम संयोजक डॉ मनोज उपाध्याय को आगामी सत्र के लिए मंदसौर आयुर्वेद जिला इकाई अध्यक्ष मनोनित किया गया।

WhatsApp Image 2023 04 27 at 5.01.21 PM

आरम्भ में आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान धन्वंतरि दीपदीपन व माल्यार्पण अतिथियों ने किया। संचालन डॉ मनोज उपाध्याय ने किया।
इस अवसर पर महेश मालवीय, वीरेंद्र यादव, आर एस सेठिया, दिवाकर उपाध्याय वानप्रस्थी, हेमंत पाटीदार, शशिकांत उपाध्याय, सुरेश शर्मा राजेंद्र जैन सहित गणमान्य उपस्थित थे।