IPS Transfers In MP: मकरंद देउस्कर इंदौर और हरिनारायण चारी को भोपाल का पुलिस कमिश्नर बनाया गया!

12 बड़े पुलिस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी

1204
DPC For IPS Promotion:

ब्रेकिंग

मकरंद देउस्कर इंदौर और हरिनारायण चारी को भोपाल का पुलिस कमिश्नर बनाया गया!

Bhopal : आज पुलिस के 12 बड़े अधिकारियों के तबादला आदेश जारी हुए। इंदौर के पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र को भोपाल और मकरंद देउस्कर को इंदौर का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। होशंगाबाद झोन की महानिरीक्षक दीपिका सूरी को मुख्यालय भेजा गया।

IMG 20230316 WA0089

IMG 20230316 WA0090

जबकि इरशाद अली को भोपाल से होशंगाबाद भेजा गया। अनुराग को सागर झोन के पुलिस महानिरीक्षक से भोपाल पदस्थ किया गया। जबकि, प्रमोद वर्मा को सागर झोन का महानिरीक्षक पदस्थ किया गया।